फास्ट चेक

बॉलीवुड में परिवारवाद मसले के बीच काल्पनिक फ़िल्म टीपू सुल्तान फिर वायरल

बूम ने इन फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज किया था । हमनें पाया था कि शाहरुख खान की ऐसी कोई फ़िल्म नहीं आने वाली है ।

By - Saket Tiwari | 22 Jun 2020 7:49 PM IST

बॉलीवुड में परिवारवाद मसले के बीच काल्पनिक फ़िल्म टीपू सुल्तान फिर वायरल

Claim

"हम सबको मिलकर टीपू सुल्तान फिल्म को सुपर फ्लॉप करना है हमारे सुशांत भाई को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी इनकी औकात दिखानी होगी"

Fact

यह दावा सुशान्त सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में हो रहे परिवारवाद पर बहसों के मद्देनज़र वायरल है । कई हस्तियां अपने विचार इस मुद्दे पर साझा कर रही हैं । सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में 14 जून को कथित तौर पर खुदकुशी की थी । ए.एन.आई कि एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के एक रिश्तेदार ने उनकी मौत को ख़ुदकुशी मानने से इंकार किया है और पुलिस जांच की मांग की है । इसके बाद से कई अफ़वाहें उड़ रही हैं जिसमें यह तस्वीर भी शामिल है । हालांकि वायरल तस्वीर का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है क्योंकि ऐसी कोई फ़िल्म है ही नहीं । बूम ने पाया था कि यह एक फ़ैन मेड ट्रेलर से ली गयी तस्वीर है । यह वीडियो 20 सिंतबर 2018 से यूट्यूब पर उपलब्ध है । वीडियो अपने डिस्क्लेमर में साफ़ करता है की यह केवल मनोरंजन के लिए है ।

बूम ने इन फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज किया था । हमनें पाया था कि शाहरुख खान की ऐसी कोई फ़िल्म नहीं आने वाली है ।

Tags:

Related Stories