Claim
“अंबाला शहर की गलियों में दिखाई दिया मगरमच्छ.”
Fact
ज़ी न्यूज़ ने हरियाणा के अंबाला की सड़कों पर मगरमच्छ दिखाई देने के दावे से एक वीडियो शेयर किया है. बूम ने पाया कि एक रिहाईशी इलाक़े की जलमग्न गली पर मगरमच्छ दिखाई देने का वायरल वीडियो अंबाला का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी का है और साल 2022 का है. ज़ी न्यूज़ सहित तमाम सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को अंबाला बताकर शेयर कर रहे हैं. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसे बैंगलोर का बताकर शेयर किया गया था. हमें अपनी जांच के दौरान अगस्त, 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं थी, जिनमें बताया गया था कि वीडियो शिवपुरी के पुराने बस स्टैंड के पास बनी एक कॉलोनी में दिखे मगरमच्छ का है. रिपोर्ट के मुताबिक़, लगातार हो रही बारिश की वजह से शिवपुरी की कई सड़कों पर बारिश का पानी भर गया. इसी दौरान तीन मगरमच्छ भी शिवपुरी की कॉलोनियों में पहुंच गए. हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रिहाईशी इलाक़े से निकाला गया. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें