फास्ट चेक

गुजरात में आम आदमी पार्टी का एडिटेड पोस्टर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम पहले भी इस एडिटेड पोस्टर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 1 April 2022 1:23 PM IST

गुजरात में आम आदमी पार्टी का एडिटेड पोस्टर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

Claim

अगर आप गुजराती नहीं जानते तो मैं बता देता हूं क्या लिखा है इस पोस्टर में...आम आदमी पार्टी लिखती है...”नमाज़ पढ़ेगा गुजरात, भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवत्ति छोडो” फिर भी देश के हिन्दू इस पार्टी को वोट देते हैं??

Fact

बूम पहले भी इस दावे का खंडन कर चुका है. हमने अपनी जांच में पाया था कि वायरल पोस्टर को एडिट किया गया है. बूम को जांच के दौरान गुजरात में आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाये अन्य पोस्टर भी मिले जिनसे तुलना करने पर स्पष्ट हुआ कि वायरल पोस्टर एडिटेड है. बूम ने आप नेता गोपाल इटालिया से भी इस संबंध में बात की थी उन्होंने कहा कि उनके पोस्टर को एडिट कर साम्प्रदायिक रूप दिया गया है. उन्होंने इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी.


Tags:

Related Stories