फास्ट चेक

राजस्थान में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का पुराना वीडियो फ़िर वायरल

वीडियो क्लिप के ऑडियो के साथ छेड़खानी की गयी है | वास्तविक वीडियो में बच्चा चोरों वाली अफ़वाह से बचने के लिए पुलिस चेतावनी दे रही है

By - Saket Tiwari | 12 Dec 2019 6:22 PM IST

राजस्थान में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का पुराना वीडियो फ़िर वायरल

Claim

ये वीडियो राजस्थान का है ये लोग गरीबो की ओरतों को सबके सामने उठाते है और बलात्कार करते है और उस जगह की पुलिस भी कुछ नही बोलती । इस वीडियो को इतना फैलाओ की वहाँ की पुलिस मजबूर हो जाये इनको गिरफ़्तार करने के लिए|

Fact

बूम ने पहले भी जनवरी 2018 में दावा ख़ारिज किया था और पाया कि यह भ्रामक था। यह घटना सितंबर 2017 में हुई थी। नाबालिग लड़की की शादी, वीडियो में दिखने वाले पुरुषों में से एक से हुई थी। लड़की की मां नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी 18 साल की आयु तक पहुंचने से पहले उस आदमी के साथ रहे। इस बात से नाराज़ लड़के ने दोनों को मारा और लड़की को जबरदस्ती ले गया| सितंबर 2017 में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया।


Tags:

Related Stories