HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जी नहीं, इस तस्वीर में कंगना रनौत के संग गैंगस्टर अबू सलेम नहीं है

तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि इसमें दिख रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है |

By - Sumit | 15 Sep 2020 10:12 AM GMT

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले दिनों न्यूज़ और फ़ेक न्यूज़ की दुनिया में काफ़ी चर्चा में रही हैं | उनसे जुड़ी एक नयी फ़ेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर फ़िलहाल बहुत वायरल हो रही है | अभिनेत्री की एक व्यक्ति के साथ किसी रेस्टोरेंट में ली गयी एक पुरानी तस्वीर अब इस दावे के साथ वायरल है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है |

बूम ने पता लगाया कि ये दावा फ़र्ज़ी है और 2017 में ली गयी इस तस्वीर में रनौत के साथ फ़िल्म जर्नलिस्ट मार्क मैनुएल हैं ना कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम |

हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस के बारे में तल्ख़ बयान देने के बाद से रनौत चर्चा में रहीं हैं | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कि मृत्यु के बाद से रनौत ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामी गिरामी लोगों पर निशाना साधते हुए कई बयान दिए हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया दो खेमों में बंटा हुआ है | जहां एक खेमा कंगना के साथ है, वहीँ दूसरा खेमा उनके ख़िलाफ़ खड़ा है |

वायरल पोस्ट के साथ लिखा कैप्शन कहता है 'अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ "लस्सी" पीती कंगना' |

नहीं, वायरल हो रहे वीडियो में शिव सेना के संजय राउत नहीं हैं

पोस्ट नीचे देखें और आर्काइव्ड वर्ज़न यहां |

Full View

यही तस्वीर फ़ेसबुक पर मिलते जुलते दावों के साथ भी वायरल है | नीचे देखें |

Full View

बूम ने रिवर्स इमेज सर्च कर के हफ़्फिंगटन पोस्ट में वर्ष 2017 में छपी एडिटोरियल लेख निकाली जिसमे यही तस्वीर दिखाई देती है |


बूम ने मैनुएल की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल चेक की और पाया कि यही तस्वीर सितम्बर 15, 2017 को अपलोड की गयी थी |

Full View

लेख में छपे एक अंश के अनुसार ये तस्वीर खार के एक डाइन-इन रेस्टोरेंट में ली गयी थी |

"जैसा की वो वक़्त जब कॉर्नर हाउस, खार में कुछ महीने पहले ये तस्वीर ली गयी थी | ये कंगना की फ़िल्म सिमरन को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित एक शैंपेन ब्रंच था | कंगना वाइन पी रही थी | मैं बियर पी रहा था |"

(English: Like the time this picture was taken at the Korner House in Khar some months ago. It was at a champagne brunch to celebrate Kangana's film 'Simran' that releases today. Kangana was drinking wine. I was having a beer.) 

ए.बी.पी न्यूज़ के फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट्स हो रहे हैं वायरल

Related Stories