ए.बी.पी न्यूज़ के फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट्स हो रहे हैं वायरल
दो स्क्रीनशॉट वायरल हैं जो कंगना रनौत और स्कूल एवं कॉलेजे के खुलने के सम्बन्ध में फ़र्ज़ी दावे कर रहे हैं
ए.बी.पी न्यूज़ चैनल के ब्रेकिंग न्यूज़ बुलेटिन की तर्ज़ पर बनाए गए दो फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल हैं जिनमें से एक में दावा यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करेंगी | वहीँ दूसरे स्क्रीनशॉट में दावा है कि स्कूल और कॉलेज अब नहीं खुलेंगे | आपको बता दें, ये दोनों ही दावें फ़र्ज़ी हैं |
बूम ने पाया कि ए.बी.पी के फॉण्ट और ग्राफ़िक अलग होते हैं और वायरल दावों के समर्थन में कोई ऐलान नहीं हुए हैं |
कंगना रनौत को मिली Y+ सिक्योरिटी, इसका क्या मतलब है?
दरअसल यह दोनों स्क्रीनशॉट के वायरल होने कि वजह हैं | हाल ही में कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ कई बयान दिए हैं | केंद्र सरकार ने भी उन्हें हाल में Y+ सुरक्षा दी है | दूसरा स्क्रीनशॉट जिसमें स्कूल और कॉलेज के बंद रहने का फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है उसका कारण अनलॉक 4 है जो 29 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लागू किया गया था |
स्कूल्स और कॉलेजेज़ 21 सितम्बर के बाद खुलने वाले हैं | ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कूल्स केवल 9-12 तक के बच्चों के लिए खुलेंगे जो वोलंटरी यानी इच्छानुसार होंगे |
नीचे ऐसे ही कुछ पोस्ट्स देखें | यहाँ और यहाँ इनके आर्काइव्ड वर्शन देखें | फ़ेसबुक पर यह दोनों स्क्रीनशॉट्स ज़ोरों से वायरल हैं |
फ़ैक्ट चेक
पहला स्क्रीनशॉट
बूम ने स्कूल और कॉलेज खुलने के गाइडलाइन्स के बारे में खोज की | हमनें पाया की स्कूल 9-12 वीं तक वोलंटरी तौर पर जाने की शर्त पर खुलेंगे | हालांकि स्कूल खुलने पर अभिवावक चिंतित हैं और एक्सपर्ट्स का कहना है कि सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाना चाहिए | परन्तु स्कूल और कॉलेज बंद रखने पर कोई पुख्ता ऐलान नहीं हुआ है |
मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर ने लॉकडाउन 4 के तहत कई ऐलान किये थे जिनमें से एक स्कूल और कॉलेज वोलन्टरीली खोलने का ऐलान भी था | यहाँ पढ़ें |
स्कूल जब खुलेंगे तो कम घंटे, कम बच्चे, मास्क्स और सैनीटाइज़र ज़रूरी होगा जैसा की मंत्रालय ने SOP में कहा है | यहाँ पूरा आर्डर पढ़ें |
इसके अलावा ए.बी.पी न्यूज़ के ग्राफ़िक में कई गलतियां हैं | इस ग्राफ़िक कि हमनें ए.बी.पी न्यूज़ के वास्तविक टेम्पलेट से तुलना कर पाया कि इसमें कई विसंगतियां हैं | नीचे देखें |
दूसरा स्क्रीनशॉट
कंगना रनौत के ट्विटर हैंडल पर कहीं भी उनके बिहार चुनाव में प्रचार करने के सम्बन्ध में कोई ट्वीट नहीं मिला |
इसके अलावा वह अभी खबर में हैं पर इस तरह की कोई न्यूज़ रिपोर्ट हमें नहीं मिली जो पुख्ते तौर पर उनके बिहार चुनाव में प्रचार करने कि खबर देती हो | कई रिपोर्ट्स हैं कि शायद वह स्टार कंपैनर हो सकती हैं पर इसपर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है ना ही पार्टी की तरफ़ से ओर ना ही कंगना रनौत की ओर से |
इसके अलावा कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने बीजेपी से उनके कोई सम्बन्ध ना होने के सन्दर्भ में एक ट्वीट किया था |
BJP distanced itself from me ? Really @MumbaiMirror ? When was @BJP4India close to me in the first place? Am I a minister or a politician? I have never spoken to anyone ever in BJP, stop with these conspiracy theories #ShameOnMahaGovt https://t.co/3aA17cyG1L
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
हमनें वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना वास्तविक टीवी टेम्पलेट से की और पाया कि फॉण्ट अलग है एवं सेमिकोलन भी गलत इस्तेमाल किया गया है जो वास्तविक टीवी में इस्तेमाल होने वाले फॉण्ट से अलग है |