HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

डरबन के हॉस्पिटल में बंदरों का वीडियो भारत की घटना के रूप में हो रहा वायरल

बूम ने पाया की वीडियो साउथ अफ्रीका के शहर डरबन का है जहाँ पिछले साल हॉस्पिटल में कई बन्दर घुस गए थे

By - Swasti Chatterjee | 19 July 2020 3:51 PM GMT

डरबन, दक्षिण अफ्रीका के हॉस्पिटल में बंदरों का आतंक दिखाता एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है कि यह घटना भारत की है | यह वीडियो नोवेल कोरोनावायरस के मद्देनज़र वायरल हो रहा है जहाँ वीडियो पर जोड़ा गया है की यह भारत में कोविड-19 हॉस्पिटल में फ़िल्माया गया है | इस वीडियो में वेर्वेट प्रजाति के बन्दर एक हॉस्पिटल वार्ड से खाना चुराते नज़र आते है जहाँ मरीज़ उनसे खुद को बचाते दिख रहे हैं |

यह बन्दर बिस्तरों के ऊपर लगी रेलिंग्स पर और ज़मीन पर घूमते फिरते दिख रहे हैं | वह खाने की फ़िराक में है | वीडियो पर "भारत में कोविड-19 हॉस्पिटल" लिखा हैं |

Full View

इस वीडियो में ऑडियो बंद कर दिया गया है | यही वीडियो क्लिप हमें ट्विटर पर भी मिली जहाँ इसे भारत में हाल की स्थिति के रूप में शेयर किया गया हैं |

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल क्लिप की एक कीफ्रेम के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया और अप्रैल 2019 को एक फ़ेसबुक पोस्ट मिली । इस पोस्ट में जो वीडियो था उससे कोई छेड़ छाड़ नहीं कि गयी थी । मालूम होता है कि वीडियो इस हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज़ ने फ़िल्माया है । जब वह बंदरों को देखकर चौंकती है तब ज़ुलु भाषा में कुछ कहती है । नीचे वीडियो देखें ।

Full View

कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें इसी क्लिप के कुछ स्कीनशॉट डैली मेल के एक आर्टिकल में मिले जो पिछले साल मार्च में प्रकाशित हुआ था । इस रिपोर्ट के मुताबिक़ आर्टिकल के प्रकाशित होने के तीन महीने पहले से बंदर इस हॉस्पिटल में आतंक मचा रहे थे ।

यह भी पढ़ें: डिजिटल एडिटिंग से बनाया वीडियो 'जर्मनी का तीन आँखों वाला बच्चा' बताकर वायरल

इसी लेख में यह भी बताया गया है कि बंदर पिछले क्रिसमस (2018 दिसंबर) से डरबन के आर.के खान हॉस्पिटल में मरीज़ों से खाना चुराते हैं । वह खिड़कियों से अंदर आ जाते थे जो खुली छूट जाती हैं ।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हॉस्पिटल प्रभारियों ने इस स्थिति से मुक़ाबला करने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई है । स्वास्थ मंत्री ने भी इस घुसपैठ को रोकने की मांग की है ।

यही वीडियो एक्सप्रेस, यू.के. ने भी अपलोड किया था ।

मरीज़ों की तक़लीफ़ों को बताती एक न्यूज़ रिपोर्ट लोकल न्यूज़ बुलेटिन में भी दिखाई गई थी ।

Full View

वीडियो में दिखाया गया है कि साउथ अफ्रीका का राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग और नेशनल डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट अफ़ेयर के अधिकारी इस हॉस्पिटल में स्थिति का जायज़ा लेने गए थे । यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी है ।

Full View

जिम्बाब्वे के जिम फ़ैक्ट चेक ने भी इसकी पुष्टि की है ।

यह भी पढ़ें: असंबंधित तस्वीरें बिहार में कोविड-19 अस्पतालों की दुर्दशा बताकर वायरल

Related Stories