HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

केन्याई कॉमेडियन द्वारा कोवीड-19 पर बनाया जागरूकता वीडियो रोहिंग्या मुस्लिम के नाम से वायरल

बूम को अपनी पड़ताल में पता चला की यह क्लिप केन्याई कॉमेडियन बहाली याके द्वारा बनाये गए एक लम्बे वीडियो का हिस्सा है

By - Shivani Pathak | 19 May 2020 11:46 AM GMT

फ़ेसबुक पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है इन दिनों जिसमें आप एक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले डिवाइस से डर कर डॉक्टर के टेबल के नीचे छुपता देख सकते हैं | वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर रोहिंग्या मुसलमानो को टारगेट करता एक कैप्शन भी है जिसमें दावा किया गया है की वीडियो में दिखायी देता व्यक्ति एक रोहिंग्या मुसलमान है |

बूम ने अपनी पड़ताल में पाया की वायरल क्लिप दरअसल एक अन्य लम्बे वीडियो का हिस्सा है जिसे एक केन्याई कॉमेडियन ने कोवीड-19 महामारी पर एक जागरूकता-वीडियो के तौर पर बनाया था |

लगभग तीस सेकंड लम्बे इस वायरल वीडियो के साथ एक हिंदी कैप्शन है: इस रोहिंग्या शान्तिदूत को लगा कि उसके ऊपर बंदूक तान दी गई है,हालत देखो इसकी |

भारतीय सोशल मीडिया पर 'शांतिदूत' शब्द का इस्तेमाल अक्सर व्यंगपूर्ण तरीके से मुस्लिमों को सम्बोद्धित करने के लिए किया जाता है |

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग डिवाइस से डर कर एक टेबल के नीचे छुपते देख सकते हैं | वो लगातार एक विदेशी भाषा में कुछ बोलता जा रहा है |

वीडियो नीचे देखें और उसका आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखें |

राहुल गांधी के नाम से फ़र्ज़ी बयान सोशल मीडिया पर फिर वायरल

Full View

इसी वीडियो को कई फ़ेसबुक पेजेज़ पर मुस्लिम समुदाय का मज़ाक उड़ाते कैप्शन के साथ शेयर किया गया है | हिंदी में लिखा कैप्शन कहता है 'हाहाहा थर्मल स्कैनिंग वाली मशीन को मियां जी ने समझा पुलिस की पिस्टल '|

वीडियो नीचे देखें और उसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें |

Full View

सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ़ सुरेश चव्हाणके ने भी इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ मई 14 को ट्वीट किया था |

सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर ने तेलंगाना में रमज़ान गिफ़्ट पैकेट्स के वितरण को लेकर किया झूठा दावा

यही वीडियो Bit chute नामक एक वेबसाइट पर भी शेयर किया गया है । इसके साथ का कैप्शन कहता है (हिंदी अनुवाद ) 'यह टेम्प्रेचर टेस्टर गन से डर रहा है'

(Original in English - He is frightened of the temperature tester gun)


फ़ैक्ट चेक

वायरल क्लिप के दाहिने ऊपरी कोने में एक लोगो दिखायी देता है जिसपर 'BAHALIYAKE TV' लिखा हुआ है। गूगल पर BAHALIYAKE TV का कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई वीडियोज़ की लिंक्स मिली जिसमें वायरल क्लिप में दिखायी देता व्यक्ति है। आगे की पड़ताल में हमें इसी नाम से एक यूटूब चैनल मिला। इस यूटूब चैनल पर हमें वायरल हुई क्लिप का पूरा वीडियो मिला ।


इस क्लिप में दिखायी देता व्यक्ति वारीयाह बहाली याके नामक एक ऐक्टर/कॉमेडियन एवं डायरेक्टर है जो की पूर्व केन्या के इसीओलो देश का निवासी है। उसका अपना एक यूटूब चैनल है जिसका नाम बहाली याके टीवी है जिसपर वह कई वीडियो शूट करके अपलोड करता है।

इस वीडियो में दिखायी गया है कि कैसे मास टेस्टिंग में बहाली याके की भी टेस्टिंग हुई। यह वीडियो मनोरंजन हेतु बनाया प्रतीत होता है। इस चैनल पर ऐसे और कई वीडियो है।

यह पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। 

Full View

यहाँ से हमने जब इस व्यक्ति का फ़ेसबुक अकाउंट देखा तब हमें पता चला की यह पूर्व केन्या के इसीओलो देश से एक ऐक्टर है। 


 इस वीडियो पर और जानकारी पाने के लिए बूम ने अफ़्रीका चेक से संपर्क किया जिसने पुष्टि की की वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक केन्याई कॉमेडियन है जिसका स्टेज नाम बहाली याके मवेनयूए है |

ऐसे वीडियोज़ में बहाली याके अक्सर एक मासूम गाँव वाले का रोल निभाता है | इस वीडियो के ज़रिये उसने कोवीड-19 महामारी से जुड़ी बातों पर जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश की है |

Related Stories