न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न हाल ही में एक मंदिर में गयी थीं जहाँ से उनका एक वीडियो मंदिर के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था | इसके बाद यह वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ ज़ोर शोर से वायरल हो गया | दावा है कि न्यूज़ीलैंड के कोरोनावायरस मुक्त होने पर प्रधानमंत्री मंदिर गयी थीं |
बूम ने पाया कि यह दावा गलत है क्योंकि न्यूज़ीलैंड करीब 100 दिनों से कोरोना वायरस मुक्त है और अर्डर्न 6 अगस्त को मंदिर गयीं थीं | उनका मंदिर जाना दरअसल इंडिया न्यूज़लिंक के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम का हिस्सा था | हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो आज, यानी 11 अगस्त को, ऑकलैंड, जहाँ से यह वीडियो वायरल है, फिर लॉकडाउन में चला गया है क्योंकि वहाँ कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया है | यहाँ पढ़ें |
नहीं, यह बाबरी हॉस्पिटल का 'ब्लू प्रिंट' नहीं है
यह वीडियो करीब 33 मिनट लम्बा है जिसमें न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री ऑकलैंड के राधा कृष्ण मंदिर में जाती हुई दिख रही हैं | वह मंदिर के बाहर जूते उतारती हैं फिर अंदर जा कर पूजा करती हैं | इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'न्यूजीलैंड की PM देश को कोरोना कोविड19 से मुक्त घोषित करने के बाद #हिंदू_मंदिर गई। हमारे देश के कुछ #देशद्रोहियों को #राममंदिर बनने से खतरा लग रहा है। सियावर रामचंद्र की जय' |
नीचे कुछ ऐसे ही वीडिओज़ देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब न्यूज़ रिपोर्ट्स देखी तो पाया कि न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न 6 अगस्त 2020 को ऑकलैंड में राधा कृष्ण मंदिर ज़रूर गयी थीं पर कहीं भी इसका कारण न्यूज़ीलैंड का कोविड-19 मुक्त होना नहीं बताया गया है | दावे में प्रधानमंत्री का मंदिर जाना सच है परन्तु इसके साथ कोरोनावायरस को जोड़ना निराधार है |
इसके अलावा हमनें पाया कि इस राधा कृष्ण मंदिर के नाम से एक फ़ेसबुक पेज पर यही वीडियो शेयर किया गया था | बूम ने न्यूज़ीलैंड में भारत के हाई कमिश्नर मुक्तेश परदेशी का एक ट्वीट भी देखा जिसमें उन्होंने बताया है की प्रधानमंत्री दरअसल इंडियन न्यूज़लिंक के एक कार्यक्रम के सिलसिले में मंदिर गयी थीं |
Some precious moments with Hon. PM of New Zealand @jacindaardern at @indiannewslink event on 6 Aug 2020. She paid a short visit to Radha Krishna Mandir and enjoyed a simple Indian vegetarian meal- Puri, Chhole and Daal. 🙏 pic.twitter.com/Adn25UE1cO
— Muktesh Pardeshi (@MukteshPardeshi) August 8, 2020
न्यूज़ीलैंड में करीब 100 दिनों के बाद आज फिर कोरोनावायरस मामला सामने आया है जिसके चलते ऑकलैंड को लॉकडाउन में रखा गया है | यहाँ पढ़ें |