HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अडानी-विलमार विज्ञापन के साथ ट्रेन का वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

अडानी विलमार ब्रांडिंग दरअसल लोकोमोटिव पर ब्रांडिंग करने का एक हिस्सा है जो रेलवेज़ को राजस्व कमाने में मदद करता है |

By - Ankita Maneck | 16 Dec 2020 8:47 PM IST

अडानी विलमार (Adani Wilmar), जो एक खाद्य एफ़.एम.सी.जी कंपनी है, के विज्ञापन के साथ एक ट्रेन (train) का वीडियो वायरल है | इस वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी ग्रुप ने रेलवे पर कब्ज़ा कर लिया है |

यह वीडियो वड़ोदरा के बी.आर.सी (BRC) कोड के साथ एक वाप 7 इंजन दिखाता है | इसके बाद कैमरा इंजन के बाजू का हिस्सा दिखाता है जहाँ अडानी विलमार ब्रांडिंग दिखती है एवं सफोला आंटे का विज्ञापन (ad) दिखाई देता है |

अडानी विलमार एक जॉइंट वेंचर है जो अडानी ग्रुप एवं सिंगापुर के विलमार इंटरनेशनल लिमिटेड, जो एक कृषि व्यापार से जुड़ी कंपनी, के बीच है |

नहीं, कृषि बिल्स पारित होते ही अडानी का यह साइलो नहीं बनाया गया है

यह वीडियो दिल्ली में हाल में हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन (kisan andolan) की पृष्ठभूमि में वायरल हुआ है, जहां विरोध कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि नए कृषि विधानों से किसानों की कीमत पर अडानी और रिलायंस जैसे बड़े कृषि / खुदरा खिलाड़ी लाभान्वित होंगे |

इस वीडियो के साथ एक दावा किया जा रहा है कि, "भारतीय रेल पर अदानी के फ़्रेश आटे का विज्ञापन देखने लायक़ हैं। अब तो दावे के साथ कह सकते है की किसानों की लड़ाई सत्य के मार्ग पर हैं।"

कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |




भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है: "जिस भारतीय रेलवे को देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया भाजपा सरकार ने उस पर अपने अरबपति मित्र अडानी का ठप्पा लगवा दिया। कल को धीरे - धीरे रेलवे का एक बड़ा हिस्सा मोदी जी के अरबपति मित्रों को चला जाएगा। देश के किसान खेती - किसानी को भी आज मोदी जी के अरबपति मित्रों के हाथ में जाने से रोकने की लड़ाई लड़ रहे हैं।"

Full View


गुजरात कांग्रेस के प्रेजिडेंट हार्दिक पटेल ने भी यही वीडियो ट्वीट किया और लिखा, "भारतीय रेल पर अदानी के फ़्रेश आटे का विज्ञापन देखने लायक़ हैं। अब तो दावे के साथ कह सकते है की किसानों की लड़ाई सत्य के मार्ग पर हैं।" इसे प्रियंका गाँधी वाड्रा ने रीट्वीट किया है |




नहीं, तस्वीर में पीएम मोदी अडानी की पत्नी को झुककर प्रणाम नहीं कर रहे

फ़ैक्ट चेक

हमनें वीडियो में दिख रहे इंजन को देखा | उसपर WAP7 30502 नंबर अंकित था | इसके बाद "Adani Wap 7 engines" कीवर्ड्स खोज से हमें कुछ लेख मिले जो लोकोमोटिव ब्रांडिंग की बात करते हैं | इससे भारतीय रेल राजस्व कमाता है |

फाइनेंसियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वड़ोदरा, वेस्टर्न रेलवेज़ के गुजरात डिवीज़न में सालाना लोकोमोटिव ब्रांडिंग से 73.26 लाख रूपए का राजस्व कमाता है | इस साल फ़रवरी 27, 2020, को 5 WAP 7 लोकोमोटिव इंजन अडानी-विलमार को यथानुपात रूप में दिए गए थे | यह ब्रांडिंग के लिए हैं |

रेल इन्फो के वीडियो में कई ऐसे ही इंजन दिख रहे हैं जैसा वायरल वीडियो में है |

Full View

अडानी विलमार की वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ भी वड़ोदरा - BRC जो वायरल वीडियो में भी है - से फार्च्यून ब्रांडिंग वाले इंजिनों को हरी झंडी दिखाने पर सूचना देती है |


पी.आई.बी फ़ैक्ट चेक ने भी इस वायरल वीडियो के साथ दावों को 'फ़र्ज़ी' करार दिया है | इस आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा कि, "यह दावा भ्रामक है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है।"


Tags:

Related Stories