


Claim
शब्द नहीं चित्र,अडानी परिवार
Fact
वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री एक महिला के सामने झुककर प्रणाम (pranaam) करते नज़र आ रहे हैं। उनके आसपास सुरक्षाकर्मी और पीछे एक हेलीकाप्टर दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर पहले भी बड़े पैमाने पर इसी दावे के साथ वायरल हो चुकी है। तब हमने इसके फ़ैक्ट चेक के दौरान पाया था कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है। हमें नवभारत टाइम्स का 2017 का एक लेख मिला था, जिसमें कहा गया था कि "जिस महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) झुककर प्रणाम कर रहे हैं, वो महिला अडानी (Adani) की पत्नी (wife) नहीं बल्कि कर्नाटक के तुमकुर की पूर्व मेयर गीता रुद्रेश हैं। साल 2014 के सितंबर महीने में एक फ़ूड पार्क का उद्घाटन करने के लिए मोदी तुमकुर गए थे। उनके आगमन पर शहर की मेयर (तत्कालीन) गीता रुद्रेश ने उनका स्वागत किया था।"
To Read Full Story, click here
Updated On: 2020-12-16T18:30:37+05:30
Claim Review : शब्द नहीं चित्र,अडानी परिवार
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False
Next Story