HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

इंदौर से पानी में छलांग लगाने का वीडियो कराची बताकर किया जा रहा शेयर

बूम ने पाया कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया और न्यूज़18 ने यही वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया था, बाद में न्यूज़18 ने क्लिप हटा दी थी |

By - Sumit | 2 Sep 2020 1:35 PM GMT

इंदौर, मध्यप्रदेश, में फ़िल्माया गया एक वीडियो जिसमें बिल्डिंग कि छत से एक व्यक्ति पानी से लबालब भरी सड़क में डाइव करता है, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है कि यह कराची, पाकिस्तान, कि घटना है |

यह वीडियो टाइम्स ऑफ़ इंडिया और न्यूज़18 जैसे मुख्य धारा के मीडिया संस्थानों ने भी समान फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया | हालांकि न्यूज़18 ने बाद में नेटिज़ेंस द्वारा सचेत किये जाने पर इसे हटा दिया था |

यह क्लिप तब वायरल है जब पाकिस्तान के कई हिस्सों में भारी बारिश है, मुख्यतः कराची में | बीबीसी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान में पिछले 89 सालों में यह सबसे भारी बारिश है |

कंगना रनौत ने इस्लाम पर आमिर खान का फ़र्ज़ी इंटरव्यू शेयर किया

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के फ़ेसबुक पेज ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा जिसका हिंदी अनुवाद यूँ है: "कराची बारिश: जब रोड नागरिकों के लिए डाइविंग पूल बन जाते हैं | ऐसे कई वीडियो पानी से भरी सड़कों के, राजधानी के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किये गए हैं |"

आर्टिकल का आर्काइव यहाँ देखें |

Full View

यही वीडियो न्यूज़18 ने भी कराची, पाकिस्तान, का बताकर चलाया था | जबकि अब वीडियो न्यूज़18 के यूट्यूब चैनल पर नहीं है, बूम को एक ट्वीट मिला है जिसमें चैनल की रिकॉर्डिंग है |

कई और फ़ेसबुक पोस्ट्स हैं जहाँ यही क्लिप (आर्काइव) भ्रामक दावों के साथ वायरल है |

Full View

प्रलयकारी बाढ़ का ये वीडियो कहाँ से है?

दिल्ली में वेनिस? नहीं, पानी से लबालब भरे इस बस का वीडियो जयपुर से है

फ़ैक्ट चेक

बूम को शाहनवाज़ अंसारी नामक एक ट्विटर यूज़र का ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने यही वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था "ये 3 दिन पहले की इंदौर की वीडियो है, जिसमे मेरे जानने वाले भाई के एक दोस्त "भूरा भाई" बारिश के पानी छत कूदकर गोता लगा रहे हैं। देश की गोदी मीडिया NEWS18 इंडिया ने भूरा भाई की इस वीडियो को, कराची पाकिस्तान का बताकर न्यूज़ चला दी है।"

इस ट्वीट में वीडियो दिखाता है कि न्यूज़18 इंडिया ने भी यह वीडियो एयर किया था | एंकर को कहते हुए सुना जा सकता है कि "कराची में भारी बारिश के चलते सामान्य जीवन रुक गया है और सड़कें स्विमिंग पूल बन गयी हैं | चौथी मंज़िल से एक व्यक्ति पानी में कूद रहा है |"

इसके साथ ही हिंदी में किकर्स चल रहे हैं | इनमें लिखा है: "भारी बारिश में बेहतरीन स्टंट", "बिल्डिंग की चौथी मंज़िल से छलांग", "कराची में सड़कें बनी तालाब", "पाकिस्तान सरकार का पर्दाफाश" |

बूम ने अंसारी से संपर्क किया जिन्होंने वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को ज़फर उर्फ़ 'भूरा भाई', नाम से पहचाना जो इंदौर के निवासी हैं |

अंसारी ने ज़फर का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि वीडियो इंदौर में फ़िल्माया गया है | इसमें उन्होंने मामले का विवरण दिया है | नीचे सुने |

Full View


Related Stories