करीब एक साल पुराना वीडियो जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पानी से भरे घर के अंदर तैरना सीखा रहा है, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है कि यह वीडियो दिल्ली में हाल की भारी बारिश के बाद का है |
हालांकि राष्ट्रिय राजधानी में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी जमा हुआ था परन्तु वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली से नहीं है |
बूम ने पाया कि वीडियो पिछले साल सितम्बर में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज - पूर्व में इलाहाबाद - में फ़िल्माया गया था | दरअसल पिछले साल गंगा-यमुना उफ़ान पर थीं जिसके चलते प्रयागराज के कई इलाकों में पानी घुस गया था जिसमें से एक घर वायरल वीडियो में दिख रहे जोड़े का भी था |
पाकिस्तान में पौधे उखाड़ते लोगों का वीडियो 'इस्लामोफ़ोबिक' दावों के साथ वायरल
जनसत्ता कि एक रिपोर्ट के अनुसार गंगा-यमुना सितम्बर 2019 में करीब दो हफ़्तों तक उफ़ान पर रही थीं |
हम यह पता नहीं लगा सके कि वीडियो कहा से शुरू हुआ है |वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी दावों के साथ द्वारका, दिल्ली, के पूर्व कांग्रेस विधायक आदर्श शास्त्री और दिल्ली कांग्रेस के वाईस प्रेसिडेंट अभिषेक दत्त ने ट्विटर पर शेयर किया है और साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को टैग कर उनका मज़ाक उड़ाया है |
पिछले हफ्ते बूम ने कई और कांग्रेस नेताओं द्वारा फैलाई गयी ख़बरों को खारिज किया था जब जयपुर के एक बस का वीडियो दिल्ली का बताया गया था |
नीचे ट्वीट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
दिल्ली की जनता को @ArvindKejriwal सरकार द्वारा शानदार टोफ़ा। पूरी दिल्ली में जगह जगह विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल। @Ch_AnilKumarINC @INCDelhi pic.twitter.com/C5i38DdNB4
— Adarsh Shastri (@adarshshastri) August 13, 2020
विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल ,एक और वादा पूरा ? कृपया करके केजरीवाल जी का नाम ना लें pic.twitter.com/MFxZtLGFJb
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त) (@duttabhishek) August 13, 2020
यही वीडियो फेसबुक पर भी इन्ही फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है |
फ़ैक्ट चेक
हमनें वायरल ट्वीट के जवाब पढ़े और पाया कि कई यूज़र्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बता रहे थे | यहाँ देखें |
इसके बाद हमनें गूगल पर कीवर्ड्स खोज करके पता लगाया कि इस वीडियो को थोड़ा लम्बा रूप यूट्यूब पर 22 सितम्बर 2019 को इंडिया न्यूज़ द्वारा अपलोड किया गया था |
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि कैसे एक दंपत्ति अपने ही घर के अंदर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं और तैरना सीख रहे हैं |
इस वीडियो से संकेत लेते हुए हमनें हिंदी कीवर्ड्स खोज कि और कई हिंदी मीडिया रिपोर्ट्स पायीं जिसमें इस वीडियो क्लिप पर लेख थे |
जनसत्ता कि एक रिपोर्ट में इस वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था और लिखा था, "उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पति पत्नी द्वारा घर में घुसे गंगा जमूना का पानी में डूबकी तगाते और स्नान करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल स्नान कर रहे हैं मानो यह संगम में स्नान कर रहे हैं। लोग देश-विदेश से यहाँ स्नान करने आते है लेकिन यही संगम का पुण्य अब घर मे ही मिलने लगे तो क्या कहना। बता दें कि शहर में आई बाढ़ ने हर तरफ लोगों क त्यस्त कर रखा है। वहीं बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसा हुआ है और लोग इस पानी में अपने आपको बचाते फिर रहे हैं इस बीच कपल का सोशल मीडिया में तेजी से बाढ़ से जुड़े वीडियो वायरल भी हो रहे।" (Sic)
इसके अलावा हमें हिंदी अख़बार जागरण, पंजाब केसरी और ज़ी न्यूज़ हिंदी पर भी रिपोर्ट्स मिली जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि वायरल वीडियो प्रयागराज से ही है |
हम इस बात कि पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकते कि वीडियो कहा से शुरू हुआ है पर यह पुष्टि कर सकते हैं कि वीडियो दिल्ली का नहीं है |