महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण पर एक कार्टून वायरल है जिसको शेयर कर रहे लोग फ़ैशन इ-कॉमर्स वेबसाइट Myntra को अनइंस्टॉल करने की मांग कर रहे हैं | यह कार्टून पहले भी वायरल था |
बूम ने पाया कि यह पोस्टर Myntra ने नहीं बल्क़ि एक अन्य वेबसाइट ने 2016 में बनाया था | उस वेबसाइट ने कुछ ही वक़्त में आलोचना के बाद इस कार्टून को हटा दिया था |
यह पोस्टर दिखाता है कि एक तरफ़ द्रौपदी का दुःशासन द्वारा कौरवों के महल में चीर हरण हो रहा है जैसा कि महाभारत में हुआ था | दूसरी तरफ जब द्रौपदी भगवान श्री कृष्ण को पुकार रही हैं, कृष्ण एक 'लम्बी साड़ी' ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से आर्डर कर रहे हैं | नीचे Myntra का लोगो है और लिखा है, "श्री कृष्णा शॉपिंग ऑनलाइन" |
नहीं, यह तस्वीर उस शिक्षक की नहीं है जिनका फ़्रांस में सर कलम किया गया है
नहीं, बिल गेट्स ने भारतवासियों के लिए यह नहीं बोला है
यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है | इसके साथ दावा है: "भक्तो आज उड़ता तीर ऑनलाइन कपड़ो की कम्पनी Myntra ने लपक लिया है Uninstall myntra रेटिंग करे सिंगल स्टार रिव्यु में गाली; कारण" आर्काइव यहां देखें |
कई नेटिज़ेंस ने ब्रांड पर हिन्दू धर्म पर हमले के आरोप लगाए हैं | ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा है: "ये दोगले लोग सिर्फ हिंदू धर्म को ही टारगेट क्यों करते हैं #BoycottMyntra." आर्काइव यहां देखें |
पुराना पोस्टर फिर वायरल
Myntra ने इस पोस्टर से दूरी बनाते हुए 2016 में ही बताया था कि इसे स्क्रॉल ड्रोल (Scroll Droll) नाम की एक अन्य कंटेंट क्रिएटिंग वेबसाइट ने बनाया था |
Myntra ने ट्वीट में लिखा था, "हमनें यह पोस्टर नहीं बनाया है और ना ही हम इसका समर्थन करते हैं |" इस थ्रेड में आगे बताया गया है कि Myntra ने स्क्रॉल ड्रोल के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही का भी सोचा था क्योंकि वेबसाइट ने Myntra का ब्रांड नेम गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल किया था |
यह ट्वीट्स इस थ्रेड में पढ़ें |
ट्वीट्स की एक श्रंखला में स्क्रॉलड्रोल ने भी माफ़ी मांगते हुए पुष्टि की कि कंटेंट फ़रवरी 2016 में हटा दिया गया था |
इसी हैंडल ने अब डिलीट हो चुके ट्वीट - जिसमें पोस्टर था - को रीट्वीट करते हुए साफ़ किया था कि Myntra का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है | यहां और यहां पढ़ें |
नहीं, जनसैलाब दिखाती यह तस्वीर योगी आदित्यनाथ की रैली की नहीं है