HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

यह वीडियो व्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोवीड-19 वैक्सीन लेते नहीं दिखाता

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की मेडिकल स्टूडेंट नताल्या है जो बार्डेनको मेन मिलिट्री हॉस्पिटल में दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में हिस्सा ले रही थी

By - SK Badiruddin | 14 Aug 2020 7:21 PM IST

रशियन कोवीड-19 वैक्सीन के ट्रायल में वालंटियर के तौर पर भाग लेती एक लड़की का वीडियो इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है कि वह रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी है |

वीडियो में एक मेडिकल स्टूडेंट नताल्या को दिखाया गया है जो वैक्सीन के लिए वालंटियर करने के बाद हॉस्पिटल में बैठी हैं | इसके अलावा 2017 की एक और तस्वीर जिसमें एक लड़की पुतिन को फूल दे रही है, इस दावे के साथ वायरल है कि तस्वीर में नज़र आ रही लड़की राष्ट्रपति पुतिन की बेटी है |

यह तसवीरें और वीडियो ऐसे समय पर वायरल हैं जब रशिया ने कोवीड-19 की वैक्सीन बना लेने का दावा किया है और इसका नाम 'स्पुतनिक वी' रखा है | एसोसिएटेड प्रेस ने आगे यह भी रिपोर्ट किया कि टीका लगवाने वालों में व्लादिमीर पुतिन की बेटी भी शामिल हैं |

"स्पुतनिक वी" कोवीड-19 वैक्सीन को मास्को के गमालिया नेशनल रिसर्च सेण्टर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने रशियन डिफ़ेंस मिनिस्ट्री के साथ मिलकर तैयार किया है | इसे ह्यूमन ट्रायल शुरू होने के दो महीने के कम वक़्त में ही अप्प्रूव कर दिया गया है |

दिल्ली के हत्यारे डॉक्टर की कहानी फ़र्ज़ी कोविड-19 कोण के साथ वायरल

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'रिस्पेक्ट, पुतिन की बेटी ट्रायल्स में वालंटियर कर रही है | #रुसीवैक्सीन #रुसी' |

पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें | 

फ़ेसबुक पर हिंदी में भी एक कैप्शन वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है 'अभिनंदन ! ये राष्ट्रपति पुतिन जी की बेटी हैं | जिन्होने दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन टिका लगा...!! इजराइल के पीएम के बेटे तक फौज मे है, वही रुस के राष्ट्रपति ने सबसे पहले अपनी बेटी पर प्रयोग कर जो जोखिम लिया एेसी श्रेष्टता और त्याग से ही देश अव्वल है, और ये जनप्रिय है ! यहीं फर्क है विकसित और विकाशील देशो मे ! ये जनता को जोखिम मे डालने के पहले अपने आप को प्रस्तुत करते है यही तो उच्चकोटी के नेतृत्व के गुण है ! और इसी त्याग और समर्पण से देश भी महान बनता है !' |

Full View

फ़ैक्ट चेक

बूम ने यूट्यूब पर रशियन भाषा में कीवर्ड्स खोज की और कई वीडिओज़ मिले जिससे हमें यह पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की पुतिन की बेटी नहीं हैं |

पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने कोविड-19 पॉज़िटिव होने की ख़बर को ख़ारिज किया

हमें यूट्यूब पर 20 जुलाई को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जो फिस्ट सेवास्तोपोल टीवी द्वारा अपलोड किया गया था | इस वीडियो में लड़की को कोवीड-19 वैक्सीन के ट्रायल शॉट इंजेक्ट करते देखा जा सकता है |

वीडियो की हैडिंग में लिखा है वैक्सीन टेस्टर्स डिस्चार्ज्ड | (रशियन में वास्तविक शीर्षक: Эксперимент окончен – испытатели вакцины выписаны)

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है अब एक्सपेरिमेंट समाप्त हो चूका है और वालंटियर्स का दूसरा समूह मेन मिलिट्री क्लीनिकल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है |

Full View

हमें एक और वीडियो मिला जो ज़्वेज़दा न्यूज़ द्वारा अपलोड किया गया था | यह एक रशियन टीवी चैनल है | 1.04 समय बिंदु पर वायरल वीडियो में दिख रही वालंटियर को देखा जा सकता है जो क्लीनिकल ट्रायल की प्रोसेस में है |

एक रशियन भाषा विशेषज्ञ के अनुसार न्यूज़ बुलेटिन में दिख रही वालंटियर का नाम नताल्या है | बुलेटिन कुछ यूँ है: "एक्सपेरिमेंट के लिए वालंटियर करने वाली छह लड़कियों में से एक हैं नताल्या | वह भावी आर्मी डॉक्टर हैं और इसीलिए वह सबसे पहले इंजेक्शन के लिए केबिन में गयी थीं और मर्दों के लिए एक उदाहरण बनी हैं |"

बुलेटिन में नताल्या को कहते हुए सुना जा सकता है कि, "मैं बिलकुल घबराई नहीं और नैतिक रूप से तैयार थी | जब मैं अंदर गयी तो मुझे मालूम था कि यह चिकित्सा के क्षेत्र में और लोगों के भलाई के लिए है | हम इसे खुद पर इसलिए इस्तेमाल कर के देख रहे हैं ताकि प्रूव हो सके कि यह सुरक्षित है और भविष्य में शायद यह लोगों की जान बचाए | "

भीड़ और पुलिस की बहस का वीडियो अंग तस्करी के झूठे दावों के साथ वायरल

यही जानकारियां रेन टीवी द्वारा 26 जून को अपलोड हुए एक दूसरे वीडियो में भी मिलती हैं | इसमें भी नताल्या बात करते हुए नज़र आती हैं | इसमें उन्होंने क्लीनिकल ट्रायल के अपने अनुभव को साझा किया है | नताल्या के अनुभवों को यहाँ पढ़ें |

रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला अलेक्सांद्रोव्ना ओचेरेटण्या से दो बेटियां है जिनका नाम मारिया वोरोन्त्सोव और कटरीना तिखोनोव है | यह नहीं पता चल सका है कि पुतिन की किस बेटी को वैक्सीन दी गयी है |

लड़की के साथ पुतिन की तस्वीर

पुतिन को गुलदस्ता प्रस्तुत करती हुई लड़की की यह तस्वीर स्पुतनिक में 12 जून 2017 को प्रकाशित हुई थी | इस तस्वीर का कैप्शन कहता है 'रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अस्त्रख़ान की पोलिना मोगिलियन वी आर सिटीजन्स ऑफ़ रशिया नेशनवाइड एक्शन के तहत उत्सव में, जहाँ दस नौजवान रशियन नागरिकों को पासपोर्ट दिया गया क्योंकि उनहोंने पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आपातकाल स्थितियों में हिम्मत दिखाई |"

यह तस्वीर अलामी वेबसाइट पर भी मौजूद है |

Tags:

Related Stories