बिहार के राजगीर स्थित पांच पहाड़ों के बीच एक शीशे का पुल बना है | नए पुल की तस्वीरें ली गयी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की गयीं | इसी बीच एक अन्य शीशे के पुल की तस्वीर शेयर कर फ़र्ज़ी दावा कर रहे हैं कि यह बिहार में स्थित पुल है |
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर चीन के एक पूल की है | जनवरी 2019 में दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रोविंस में स्थित बाऊजिंग पैलेस में यह पूल सैलानियों (tourists) के लिए शुरू किया गया था |
हालांकि बिहार के नालंदा ज़िले में राजगीर में एक शीशे का पूल तैयार किया गया है जिसपर पर सैलानियों का आना जाना नए साल से शुरू होगा | यह पुल चीन के हांग्झोउ प्रोविंस में स्थित 'ग्लास ब्रिज' की तर्ज़ पर बना है | यहां पढ़ें |
शरजील इमाम की रिहाई की मांग करता यह बैनर किसान आंदोलन का नहीं है
वायरल तस्वीर पर लिखा है: बिहार का पहला ग्लास ब्रिज राजगीर में बनकर हुआ तैयार साथ ही दावा किया गया है कि: "Glass Bridge in Bihar Pics: यह नजारा चीन नहीं नालंदा का है, बिहार में बना पूर्वोत्तर भारत का पहला ग्लास ब्रिज Glass Bridge Of Nalanda: बिहार में नालंदा को पर्यटकों का बड़ा स्पॉट माना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी नालंदा से विशेष स्नेह है. बिहार के नालन्दा जिले के अंतरास्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पूर्वोत्तर भारत का पहला ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हुुुुआ है. इसका मकसद पहले से और ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देना है. इसके अलावा वेणुबन की भी अत्याधुनिक तरीके से सजावट की जा रही है, ताकि पर्यटक यहां आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके. चीन के हांगझोऊ प्रांत के में स्थित 120 मीटर ऊंचे कांच के पुल (Glass Bridge) की तर्ज पर ही इसका निर्माण किया गया है' | (Sic)
कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |
अहमदाबाद हवाईअड्डे का नाम अडानी एयरपोर्ट नहीं किया गया है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च कर के देखा | इससे हम चीन ग्लोबल टीवी नेटवर्क के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट तक पहुंचे |
इस पोस्ट में वायरल तस्वीर से हूबहू मिलती तस्वीर थी जो 17 जनवरी 2019 को पोस्ट की गयी थी | इसके साथ कैप्शन में लिखा था: ग्लास ब्रिज दक्षिण चीन के गुआंगडोंग में आगंतुकों के लिए खुला | दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के एक काउंटी स्तर के शहर यिंगडे के बाओजिंग पैलेस में 218 मीटर लंबा कांच का पुल, 16 जनवरी को पर्यटकों के लिए खोला गया। यह सूबे का पहला कांच का पुल है जो कार्स्ट परिदृश्य और एक स्वान झील पर बनाया गया है।"
इसी पुल पर नेटवर्क ने एक लेख भी प्रकाशित किया था | इस रिपोर्ट के अनुसार, "2018 में, ग्लास ब्रिज, एक बंजी जंपिंग साइट, एक दर्शनीय स्थल ग्लास लिफ्ट और केबलवे और ग्लास स्लाइड जैसी सुविधाओं सहित पांच निर्माण परियोजनाओं पर बाओजिंग पैलेस ने 60 मिलियन युआन (लगभग 8.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश किया |"
पीएम मोदी की सराहना करता यह व्यक्ति पाकिस्तानी पत्रकार नहीं है
आपको बता दें कि बिहार के राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है |