HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या शाहरुख़ खान बड़े पर्दे पर टीपू सुल्तान का किरदार निभाने वाले हैं?

बूम ने पता लगाया की अभिनेता शाहरुख़ खान को टीपू सुल्तान जैसा दिखाता ये पोस्टर दरअसल एक फ़ैन आर्ट की तौर पर बनाया गया था और ये किसी असल फ़िल्म का पोस्टर नहीं है

By - Shraddha Tiwari | 5 May 2020 8:47 PM IST

सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान को लेकर एक पोस्ट काफ़ी वायरल हो रहा है | वायरल पोस्ट में एक फ़िल्म के पोस्टर को शेयर किया गया है जिसमे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान टीपू सुल्तान के किरदार में नज़र आ रहे हैं | पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जिसमे इस फ़िल्म के बहिष्कार करने की मांग की गयी है |

बूम ने अपनी पड़ताल में पता लगाया की ये दरअसल एक फ़ैन द्वारा बनाया गया पोस्टर है | हमें ये भी पता चला की टीपू सुल्तान की ज़िन्दगी पर बन रही ऐसी कोई भी फ़िल्म पाइपलाइन में नहीं है जिसमे खान अभिनय कर रहे हैं |

ज्ञात रहे की मई 4, 1799 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं से लड़ते हुए टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई थी | कल चार मई थी और इसी सिलसिले में टीपू सुल्तान के नाम से काफ़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं |

वायरल पोस्टर में खान की शक्ल पर एक पगड़ी को मॉर्फ़ किया गया है | ये पगड़ी अक्सर टीपू सुल्तान से जोड़कर दिखाई जाती है | तस्वीर में खान एक बख्तरबंद पहने भी नज़र आ रहे हैं |

ये भी पढ़ें कोरोनावायरस से बचाव संबंधित बाबा रामदेव के दावों का कोई वैज्ञानिक अध्ययन समर्थन नहीं करता

वायरल पोस्ट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्ज़न यहां देखें |

Full View

इस पोस्ट के साथ हिंदी में लिखा कैप्शन कहता है 'पूर्ण_बहिष्कार पहचाना नाम तो सुना ही होगा टीपू सुल्तान बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हमारे देश का हम हिन्दुस्तानीयों पर कहर बरसाने वालों पर मूवी बनाई जाती है और इनको एक महान योद्धा के रूप में दर्शाया जाता है लाखों हिंदुओं का कत्ल करने वाला सैकड़ों मंदिरों को तोड़ने वाला हमारे ही देश में आज हीरो के रूप में दिखाई दे रहा है मूवी में एक्टर छाँट के लिए गया है जोकि पक्का जिहादी मानसिकता से ग्रसित है अब हिंदू ही 300 500 का टिकट लेकर इस मूवी को देखेंगे और मजे फिल्म इंडस्ट्री वाले लेंगे देश हमारा पैसा हमारा अत्याचार भी हम पर हुआ सताए भी हम गए उसके बावजूद सताए जाने वाले आज हीरो बन गए इस देश के वाह रे मेरे देश के दोगले बॉलीवुड भांड…….बहिष्कार बहिष्कार बहिष्कार पूर्ण बहिष्कार आवाज दो हम एक हैं '

हालाँकि इस पोस्ट में सीधे तौर पर शाहरुख खान का नाम नहीं लिया गया है लेकिन हमें अन्य कई पोस्ट्स मिलें जिनमें खान का नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है | इन पोस्ट्स में "अभिनेता भी गद्दार है", " मूवी में एक्टर शाहरुख खान है जो कि एक पक्का जेहादी है" जैसे कैप्शंस का इस्तेमाल किया गया है |

इनमें से एक पोस्ट नीचे देखे और बाकी यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें |



Full View

ये भी पढ़ें नसीरुद्दीन शाह की तबियत के बारे में फ़र्ज़ी ख़बर हुई वायरल

ट्विटर पर भी इस किस्म की पोस्ट्स वायरल हुई है | इस ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहाँ देखें |

फ़ैक्ट चेक

बूम को " शाहरुख खान टीपू सुल्तान " कीवर्ड सर्च करने पर पता चला की इस प्रकार के और इससे मिलते जुलते कई वीडियोज़ यूट्यूब पर अपलोड किये गए है | हमें साल 2018 में अपलोड हुआ एक वीडियो मिला जिसके शीर्षक का हिंदी अनुवाद इस तरह है : " टीपू सुल्तान ट्रेलर शाहरुख की नयी मूवी |"

ज़ाऐन खान नामक युवक द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो के विवरण में यह लिखा गया है: भारत के सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान, एक फ़ैन मेड ट्रेलर |

इस वीडियो के विवरण को पढ़ने से यह स्पष्ट होता है की यह एक फ़ैन के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो है जहां अन्य फ़िल्मों और वीडियो से लिए गए शॉट्स को मिलाकर इसे तैयार किया गया है | गौर से देखने पर हमें मालूम हुआ की इसी वीडियो में दिखाए गए दृश्यों को ही कतिथ फ़िल्म के पोस्टर के रूप में शेयर किया जा रहा है |

Full View

हमें वीडियो के कमेंट सेक्शन को खंगालने पर यह भी पता चला की हालाँकि इस वीडियो को दो वर्ष पूर्व - सितम्बर 20, 2018 - में अपलोड किया गया था पर हाल ही में इस पर कुछ यूज़र्स द्वारा बहिष्कार किये जाने और मिलते-जुलते कॉमेंट्स किये जा रहे है |

बूम को शाहरुख खान द्वारा की गयी या निर्माणाधीन ऐसी कोई फ़िल्म की जानकारी अपनी जाँच के दौरान नहीं मिली जिसमे वो टीपू सुल्तान के किरदार को पर्दे पर निभा रहें हैं | मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भी बूम को ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें खान द्वारा ऐसे किसी भी किरदार को निभाने को लेकर चर्चा की गयी हो |


Tags:

Related Stories