नसीरुद्दीन शाह की तबियत के बारे में फ़र्ज़ी ख़बर हुई वायरल
बूम से नसीरुद्दीन शाह के सहयोगी ने बातचीत में इन अफ़वाहों को ख़ारिज कर कहा की वे बिलकुल ठीक हैं|
जैसे ही दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की ख़बरें आने लगी, उसी वक़्त नसीरुद्दीन शाह से जुड़ी झूठी ख़बरें की उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है सोशल मीडिया पर शुक्रवार से शेयर की जाने लगी |
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने भी ट्वीट कर इन संदेशों को अफ़वाह कह कर ठुकराया और कहा की उनके पिता ठीक हैं |
कई मैसेजस इस दावे के साथ वायरल हुए की शाह जोकि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनकी बिगड़ती तबियत के चलते अप्रैल 30 को अस्पताल में भर्ती कराया गया | यह अटकलें तब सामने आयी जब पूरा फिल्म समुदाय हाल में हुए अभिनेता इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे है | इरफ़ान खान जोकि न्यूरोएन्ड्रोक्राइन कैंसर और कोलन इन्फेक्शन से जूझ रहे थे उन्होंने अप्रैल 29 को दम तोडा | कपूर भी कैंसर से लड़ रहे थे और उन्होंने अप्रैल 30 को आखिरी सासें ली |
भारत समाचार नामक ट्विटर अकाउंट जिसके तक़रीबन 2 लाख फॉलोवर्स है ने सबसे पहले ट्वीट कर शाह की तबियत खराब होने की घोषणा की | इस ट्वीट को अब हटा दिया गया है जिसमें यह लिखा था की शाह की तबियत कई दिनों से बिगड़ी हुई चल रही थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है | इस ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहाँ देखे |
अगला ट्वीट इस प्रकार है :" फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बीमार, नसीरुद्दीन शाह की तबियत बिगड़ी, नसीरुद्दीन शाह अस्पताल में भर्ती, कई दिनों से बीमार हैं नसीरुद्दीन शाह।"
नीचे इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखे |
इसके अलावा, बेगूसराय टुडे नामक एक वेबसाइट ने भी इस ख़बर पर लेख लिखा। इसमें दावा समान था कि नसीरुद्दीन शाह की तबियत ख़राब है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
यह ट्वीट फ़ेसबुक और व्हाट्सएप्प पर भी वायरल हुआ जहा कई लोगों ने इसे देख शाह की तबियत पर चिंता जताई |
बूम को इसी प्रकार का लिखित ट्वीट व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन पर भी जाँच के लिए भेजा गया | बूम ने शाह के लंबे समय से सक्रेटरी रहे जयराज पाटिल से भी संपर्क किया जिन्होंने यह कहा की: "नसीर बिलकुल ठीक है और ऐसी कोई परेशानी नहीं है जिसके चलते लोग चिंतित हो |"
और तो और शाह ने अपनी निजी फ़ेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट कर लोगों को भरोसा दिलाया की उनकी तबियत सही है |
ट्वीट कर विवान शाह ने भी अफ़वाहों को ख़ारिज किया |
All well everyone! Baba's just fine. All the rumours about his health are fake. He's keeping well 🙏Praying for Irfan Bhai and Chintu ji. Missing them a lot. Deepest condolences to their families. Our hearts go out to all of them. It's a devastating loss for all of us 😔🙏
— Vivaan Shah (@TheVivaanShah) April 30, 2020
ट्विटर पर स्वराज्य एक्सप्रेस नामक चैनल के टिकर का स्क्रीनशॉट भी शेयर हुआ जिसमें यह कहा जा रहा था की शाह की तबियत बिगड़ गयी है | शाह की परिजन सायरा शाह हालिम ने भी इसे ख़ारिज किया |
Can we sue this channel??#NaseerUddinShah is perfectly fine.
— Saira Shah Halim سائرہ 🇮🇳 (@sairashahhalim) April 30, 2020
My father @zoomshah spoke to him a while ago.
This is fake news!! https://t.co/7TMi6gmrR5