HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

शी जिनपिंग की पुरानी तस्वीरों को ग़लत तरीके से कोरोनावायरस से जोड़ा जा रहा है

ये तस्वीर शी जिनपिंग के जुलाई 2016 में उत्तर पश्चिमी चीन की एक मस्जिद यात्रा से है ना कि हाल के कोरोनावायरस के प्रकोप से जुड़ी है।

By - Arunima | 8 Feb 2020 11:03 AM GMT

सोशल मीडिया पर पोस्टों में दावा किया गया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के घातक कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाने के लिए नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिदों का दौरा कर रहे हैं। पोस्ट स्थानीय समाचार मीडिया सीसीटीवी के लोगो के साथ बांग्ला और हिंदी में वायरल हैं। एक मस्जिद में जिनपिंग को दिखाने वाली तस्वीरें मूल रूप से यिनचुआन शहर में झिनचेंग मस्जिद की है। यह तस्वीर उनकी जुलाई 2016 की यात्रा से है ना कि हाल के कोरोनावायरस प्रकोप से जुड़ी है।

कैप्शन में कहा गया है: "** चीन भी मुसलमानों के आगे झुका *** ** चीन के राष्ट्रपति ने मुसलमानों से अपने किये गऐ करमो की माफी मांगी ,,ओर मस्जिद मे जाकर दुआ की ,, ** ये वही है ईसलाम को मिटाने का खवाब देख रहे थे,,, **चीन मे अब तक कोरोना वायरस की वजह से वहाँ जिनदगिया मौत मे तबदील हुई ,,ईस बिमारी का कोई ईलाज नहीं हो सका"

यह भी पढ़ें: फ़र्ज़ी: कोरोनावायरस के 20,000 मरीजो को मारने के लिए अदालत से मंजूरी चाहता है चीन

फेसबुक पर इसी तरह की एक और कैप्शन वाली पोस्ट कहती है: "ये है चीन के राष्ट्रपति इन्होंने इस्लाम को मिटाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब अल्लाह का अजाब आया तो इन्हे अल्लाह के घर में आना परा इस्लाम मिटाना नामुमकिन है"

Full View


Full View

पोस्ट के अर्काइव के लिए यहां और यहां क्लिक करें।

ट्विटर पर, तस्वीरों को थोड़े अलग कहानी के साथ शेयर किया जा रहा है लेकिन वहां भी समान दावा किया जा रहा है।

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि शी जिनपिंग की ये तस्वीरें एक सीसीटीवी वीडियो न्यूज एजेंसी के वीडियो से ली गई हैं जो तीन साल से ज्यादा पुराना है। यह वीडियो तब जुलाई 2016 में लिया गया था जब चीनी राष्ट्रपति ने उत्तर पश्चिमी चीन के दौरे के दौरान एक मस्जिद का दौरा किया था। वायरल पोस्टों में इसी वीडियो से स्टिल का इस्तेमाल किया है और कोरोनोवायरस प्रकोप के साथ ग़लत तरीके से जोड़ कर फिर से फैलाया जा रहा है।

नीचे वीडियो देखें -

Full View


समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक: "चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर-पश्चिम चीन में निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र के अपने वर्तमान तथ्य-खोज दौरे के दौरान मंगलवार सुबह यिनचुआन शहर में शिनचेंग मस्जिद की विशेष दौरा किया। चीनी राष्ट्रपति ने इमाम के साथ बातचीत की और इमाम के साथ नोट्स और मस्जिद के बाहर और इस्लामी अनुयायियों की तुलना की। हाल ही में, सोशल मीडिया यूज़रों ने चीनी प्रमुख के लिए इसी तरह के झूठे दावे फैलाए हैं। फ़ैक्ट चेक यहां पढ़ें

भारत ने अब तक कोरोनावायरस के तीन सकारात्मक मामलों की पुष्टि की है। तीनों मामले केरल के हैं और ये वे लोग हैं जो वुहान से भारत आए थे। कोरोनावायरस से अब तक वैश्विक स्तर पर 34,600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और 699 लोग मौत का शिकार बन चुके हैं। बूम ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर फैलाई गई ऐसी कई झूठे खबरों को ख़ारिज किया है। इस मामले में हमारे थ्रेड नीचे देखें।


Related Stories