पिछले कुछ सालों से फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही रशियन सैनिकों की एक तस्वीर दोबारा वायरल हो रही है | दावा किया गया है की यह सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिक हैं |
यह तस्वीर बर्फ़ से ढंके दो सैनिकों को दिखाती है और साथ में लिखे हुए कैप्शन में दावा किया गया है की ये सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिक है | बूम ने पड़ताल में पाया की तस्वीर रशियन सैनिकों की है न की भारतीय सैनिकों की |
यह भी पढ़ें: क्या रशियन्स को घर के अंदर रखने के लिए पुतिन ने सड़कों पर शेर छोड़ दिए?
वायरल पोस्ट नीचे देखें | इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
यह तस्वीर पिछले कुछ सालों से वायरल हो रही है | यही तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ 2017 में किरण खेर और श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट की थी | बूम इंग्लिश का लेख यहाँ पढ़ें |
फ़ैक्ट चेक
बूम को कई रशियन वेबसाइट दिखीं जहाँ इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था | इन तस्वीरों के बारे में यह पता तो नहीं चल सका की किस जगह ली गयी थीं पर रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह रशियन तस्वीरें हैं न की भारतीय सैनिकों की |
इसके अलावा हमें stopfake.org मिली जिसनें इस तस्वीर से जुड़ा एक दूसरा फ़र्ज़ी दावा ख़ारिज़ किया था | दरअसल 2014 में यही तस्वीर उक्रेनियन सैनिकों की तस्वीर होने के दावों के साथ वायरल हुई, इसपर स्टॉपफ़ेक ने एक लेख लिखा | इस लेख के अनुसार यह तस्वीर रशियन सैनिकों की कठिन ट्रेनिंग को दिखाती है |
ऐसी ही एक वेबसाइट जिसपर इनमें से एक तस्वीर प्रकाशित थी यह बताती है की तस्वीर रशियन है | यह भारतीय सोशल मीडिया पर वायरल होने से सालों पहले की बात है | यहाँ पढ़ें |