फ़िल्मकार महेश भट्ट की एक पुरानी वीडियो क्लिप जिसमें वह एक रिपोर्टर पर गुस्सा हो रहे हैं, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही है | दावा है कि उनका गुस्सा सड़क-2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर 1.1 करोड़ डिसलाइक करने के बाद फूटा है |
वायरल वीडियो क्लिप में भट्ट द्वारा दिया गया जवाब आधा सुना जा सकता है | एक रिपोर्टर जिसे देखा नहीं जा सकता, पूछता है, "तो आप सच में जवाब नहीं चाहते?" जिससे फ़िल्मकार का जवाब आता है जी नहीं, कोई जवाब नहीं है |
गृहमंत्री अमित शाह कि सालों पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
नहीं, यह सुशांत की भांजी नहीं है, टीवी चैनलों का दावा गलत है
यह क्लिप तब शेयर कि गयी है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कि मौत के बाद 'स्टारकिड्स' का विरोध हो रहा है एवं परिवारवाद पर बहस हो रही है |
इसके चलते ऑनलाइन कम्पैन चल रहे हैं जो स्टार्टकिड्स वाली फ़िल्मों को बायकाट कर रहे हैं | सड़क -2 के ट्रेलर को रिलीज़ होने के कुछ दिनों में ही यूट्यूब पर 1.1 करोड़ डिसलाइक मिले हैं | सड़क-2 को भट्ट ने प्रोडूस किया है और इसमें आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर हैं | पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है: "सड़क- 2 के #10_मिलियन (1 करोड़ ) डिसलाइक मिलने के बाद देखो कैसे पगला गया है महेश भट्ट हिन्दुओं की एकता का परिणाम, रुकना नहीं है मित्रों"
बूम को यह अपने टिपलाइन (7700906111) पर भी प्राप्त हुआ है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने महेश भट्ट + नो आंसर्स के साथ सर्च किया और हमें दिसंबर 2019 के कुछ लेख मिले | यह वायरल वीडियो, महेश भट्ट कि बेटी शाहीन भट्ट द्वारा मेन्टल हेल्थ और डिप्रेशन पर लिखे एक बुक के लांच के दौरान फ़िल्माए वीडियो का कंटा-छंटा रूप है | इस आयोजन में भट्ट अपनी बेटी शाहीन और आलिया के साथ आये थे |
महेश भट्ट को गुस्सा तब आया था जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि, "तो आप वास्तविक जवाब नहीं चाहते हैं?" यह रिपोर्ट कई मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित की थी | एन.डी.टी.वी की फीचर्ड इमेज वायरल हो रहे वीडियो के सामान है |
इसके अलावा हमें इस घटना का पूरा वीडियो भी मिला | आप 45.49 मिनट पर सामान भाग देख सकते हैं |
बूम ने इससे पहले शाहरुख खान की आने वाली फ़िल्म का फैन-मेड ट्रेलर को वास्तविक बताती पोस्ट्स को खारिज किया था |
क्यों हो रहा है शाहरुख़ खान की आगामी फ़िल्म 'पठान' के फ़ैन-मेड ट्रेलर का बहिष्कार?