मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाना बनाते हुए दो साल पहले उनपर चप्पल फेंके जाने का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है | यह वीडियो राजस्थान नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया यानी एन.एस.यु.आई के पूर्व प्रेजिडेंट कृष्णा मोहन शर्मा के कथित ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है |
कृष्णा मोहन शर्मा के कथित ट्वीट में लिखा है 'चप्पल जुते से स्वागत होना सुरु हो गया है मामा जी को अब समझ जाना चाहिए।' इसी ट्वीट को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता अलका लम्बा ने भी क्वोट ट्वीट किया है |
बूम ने पाया कि यह चप्पल और पत्थर फेंके जाने की घटना 3 सितम्बर 2018 को मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले के चुरहट इलाके में हुई थी | इस वीडियो का हाल में हुई किसी घटना से जुड़े होने का दावा गलत है | कुछ दिनों पहले मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टारगेट करते हुए एक और वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हुआ था | नीचे दिए गए लिंक को पढ़ें |
यह वीडिओज़ दरअसल मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर दोबारा होने जा रहे चुनाव यानी बाई-इलेक्शन के पहले वायरल हो रहे हैं |
यह वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर ज़ोरों से शेयर किया जा रहा है | नीचे कुछ पोस्ट्स देखें और आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें |
फ़ेसबुक
यही वीडियो फ़ेसबुक पर भी वायरल हो रहा है |
कंगना-सेना मामला: मध्य प्रदेश से एक मस्जिद की फ़ोटो मुंबई की बताकर की गयी वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की एक फ़्रेम के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि 28 नवंबर 2018 को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज सिंह चौहान राज्य में कई जगह दौरे पर थे | इस दौरान कई शहरों में उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा था | यहाँ पढ़ें |
वायरल हो रहा यह वीडियो भी इन्हीं विरोधों में से एक है | दरअसल 3 सितम्बर 2018 को चौहान राज्य में सीधी ज़िले के चुरहट इलाके में अपनी 'जन आशीर्वाद यात्रा' कर रहे थे तभी भाषण के दौरान किसी ने उन पर चप्पल फेंक दी |
हमें इस पर एन.डी.टी.वी की वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल हो रहे वीडियो को दिखाया गया है | इसी रिपोर्ट में चुरहट में रोडशो के दौरान पत्थर फेंकने की घटना भी हुई थी और कथित तौर पर उस बस - जिसमे चौहान यात्रा कर रहे थे - के कांच फ़ूट गए थे |
इसके अलावा जब हमने यूट्यूब पर कीवर्ड्स सर्च किया तो कई मीडिया संस्थानों द्वारा हमें इस घटना पर रिपोर्ट्स मिली | यहाँ और यहाँ देखें |