HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जनुसू प्रेसिडेंट आयेशे घोष ने फ़र्ज़ी चोटें दिखाई? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया की उन्हें उनके बाएं हाथ में चोट लगी थी जिसको पलट कर वायरल किया जा रहा है

By - Swasti Chatterjee | 11 Jan 2020 10:20 AM GMT

दो तस्वीरों का एक सेट जिसके साथ फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन की प्रेसिडेंट आयेशे घोष ने फ़र्ज़ी पट्टी बाँध कर चोट का नाटक किया|

बूम ने पाया की तस्वीर को पलट कर इस तरह से दिखाया जा रहा है की यह फ़र्ज़ी लगे और यह कहा जा रहा है की दो मौकों पर आयेशे ने दो हाथों में पट्टियां बाँधी| 5 जनवरी को जे.एन.यु पर नक़ाबपोश मोब ने हमला कर दिया जिसमें कई बच्चे घायल हुए उनमें से एक प्रेसिडेंट आयेशे भी थीं|

यह भी पढ़ें: नहीं, जेएनयू एसएफआई नेता के जख़्म नकली नहीं हैं

कैप्शन में लिखा है की, "आप को पता नहीं चलेगा की कब बैंडेज कूद कर बाएं से दाए होजाएगा|"

Full View

इंटरनेट यूज़र्स ने आयेशे को मानवीय ग़लती का उदाहरण बताते हुए मजाक उड़ाया| कई लोगों ने लिखा की, "यह एक मानवीय ग़लती है उसे बेमतलब बोला जा रहा है|"

यह तस्वीरें इन्ही दावों के साथ ट्वीटर पर भी वायरल हैं|

शेफ़ाली वैद्य ने यही तस्वीर ट्वीट की

यह भी पढ़ें: जेएनयू हिंसा: सेक्स टॉयज़, कंडोम की असंबंधित तस्वीरें हो रही हैं वायरल

स्वरज्य मैगज़ीन में कॉलम लिखने वाली शेफ़ाली वैद्य ने फ़र्ज़ी तरीके से आयेशे की इन्हीं दो तस्वीरों को ट्वीट किया और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा की बच्चों को निरंतरता क्यों नहीं सिखाते|


इसके बाद जबाव कश्यप ने वैद्य की पलटी हुई मिरर तस्वीर को पोस्ट किया|

फ़ैक्ट चेक

बूम यह पता लगाने में सक्षम था की वास्तविक तस्वीर को 180 डिग्री के कोण पर घुमाया गया था और इसके साथ फ़र्ज़ी दावे किया गए थे|

यह भी पढ़ें: क्या इस वीडियो में जेएनयू के छात्रों ने अभद्र नारेबाज़ी कि? फ़ैक्टचेक

हमें वास्तविक तस्वीर भी मिली जहाँ घोष घटना और चोट लगने के एक दिन बाद भाषण देती दिख रही हैं| यह तस्वीर हिंदुस्तान टाइम्स के फ़ोटो जर्नलिस्ट विपिन कुमार ने गेट्टी इमेजेज़ के लिए खींची थी|


नीचे आप दो तस्वीरों की तुलना देख सकते हैं|


हमनें फ़ेसबुक पर एक वीडियो भी मिला जिसमें आयेशे भाषण दे रही हैं| उनके बाएं हाथ पर ही चोट हैं और यह वीडियो में .28 समय बिंदु पर देखा जा सकता है| 

Full View


Related Stories