एक वीडियो क्लिप जो ट्रक पर बेकार पड़े एयर इंडिया कार्गो हवाईजहाज़ को एक फ्लाईओवर के नीचे फसा हुआ दर्शाती है, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही है|
दावा किया जा रहा है की पायलट ने हाईवे को गहरी धुंध के चलते रनवे समझ लिया और हवाईजहाज़ इस तरह फस गया|
कैप्शन में लिखा है: "10/01/2020 भारत के पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में, एयरपोर्ट के पास एक मोटरवे है| गहरी धुंध के कारन पायलट ने मोटरवे को रनवे समझ लिया और हवाईजहाज़ लैंड करवा दिया और ब्रिज में फास गया|"
यह भी पढ़ें: ड्यूरेक्स का विज्ञापन, 'दिल्ली पुलिस से अच्छी सुरक्षा हम देते हैं' कितना सच
बूम ने यह वीडियो अपने व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर (7700906111) पर भी प्राप्त किया जहाँ इसकी सच्चाई पूछी गयी है|
यह भी पढ़ें: क्या ए.वी.बी.पी असम ने सी.ए.ए के ख़िलाफ प्रदर्शन किया था?
यह वीडियो क्लिप फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल है|
In india DURGHAPUR WEST BENGAL
— राजपाल दूलर (@RPDULAR) January 7, 2020
Closer to the Airport there is a Motorway
Due to heavy Mist
PILOT MISTOOK THE MOTORWAY AS THE RUNWAY & LANDED THE FLIGHT & GOT STUCK UNDER THE BRIDGE😲😳😂😂 pic.twitter.com/2AqGJs9yTh
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के स्क्रीनशॉट से एक रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया की यह दरअसल पश्चिम बंगाल में पश्चिम बर्दवान ज़िले के दुर्गापुर कस्बे के पास नेशनल हाईवे नंबर 2 पर हुआ था| यह घटना तब हुई जब एक ट्रक टूटे फूटे एयर इंडिया वी.टी-ईजीजी बोइंग 737 कार्गो aircraft को ले जा रहा था और एक फ्लाईओवर के नीचे अटक गया|
इसी तरह का वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स ने भी प्रकाशित किया था| इंडिया टुडे ने एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की वहीं द टेलीग्राफ़ ने इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी|
नीचे लेख का स्क्रीनशॉट देखें:
द टेलीग्राफ़ ने एक अन्य कोण से भी तस्वीर प्रकाशित की है|
नीचे एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल का ट्वीट देखें जिसमें इसी घटना की कुछ तस्वीरें मिलेंगी|
West Bengal: A truck carrying an abandoned India Post aircraft has got stuck under a bridge in Durgapur. More details awaited. pic.twitter.com/jGXkOuTqHs
— ANI (@ANI) December 24, 2019