फैक्ट चेक

आईएएनएस ने इमरान खान पर व्यंगात्मक लेख को ख़बर की तरह छापा

प्रकाशित हुए लेख का दावा है की खान ने कोरोना वायरस के कर्व को उल्टी दिशा में पढ़ा जबकि यह लेख सबसे पहले पाकिस्तान की व्यंगात्मक वेबसाइट 'दि डिपेंडेंट' पर प्रकाशित हुआ था

By -  Archis Chowdhury |

8 May 2020 3:51 PM IST

आईएएनएस ने इमरान खान पर व्यंगात्मक लेख को ख़बर की तरह छापा

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस (इंडो-एशियन न्यूज़ सर्विस) ने हाल ही में एक लेख मे दावा किया की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोनावायरस के ग्राफ़ में मौजूद कर्व की समानांतर होने की बात कही जहाँ उन्होंने कर्व को ही ग़लत तरीके से उल्टा पढ़ लिया |

हमें पता चला की यह दावा असल में 'दि डिपेंडेंट' नामक व्यंग लेख लिखने वाली वेबसाइट से उपजा है और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना है ही नहीं |

व्यंग से खबर तक

ट्विटर अकाउंट 'नॉट दि डिपेंडेंट' (@DependentNot) ने आईएएनएस द्वारा प्रकाशित आर्टिकल का स्क्रीनशॉट ले उसे अपने अकाउंट से ट्वीट कर यह संकेत किया की असलियत में यह एक व्यंग के तौर पर लिखा गया लेख है | इस लेख की बायलाइन में आरती टीकू सिंह का नाम है जो आईएएनएस में विदेश और सामरिक मामलों की संपादक है |

इस अकाउंट के बायो के मुताबिक यह पाकिस्तानी व्यंग वेबसाइट 'दि डिपेंडेंट' (@dependent_the_) का ही आधिकारिक पैरोडी अकाउंट है |

दि डिपेंडेंट के आधिकारिक अकाउंट को खंगालने पर हमारे सामने यह ट्वीट आया जिसमें असली लेख को मई 6, 2020 को व्यंगात्मक बताते हुए डिस्क्लेमर के साथ छापा गया था |

लेख को दि डिपेंडेंट की वेबसाइट पर भी डिस्क्लेमर को नीचे देकर ही प्रकाशित किया गया जिसमें लिखा है की : ऊपर लिखे लेख को सिर्फ़ व्यंग हेतु लिखा गया है और यह स्वयं को सत्य के रूप में प्रस्तुत नहीं करता है |

(अंग्रेजी में प्रकाशित डिस्क्लेमर : The above piece is a work of satire and does not present itself as the truth.

बावजूद इसके न्यूज़ वायर आईएएनएस ने इस लेख को प्रकाशित किया | इसमें लेख के व्यंगात्मक होने का कोई ज़िक्र नहीं था | इस लेख को बड़े पैमाने पर दूसरे न्यूज़ पोर्टलों जैसे न्यूज़ड और आउटलुक द्वारा भी प्रकाशित किया गया | जहाँ आउटलुक ने इस रिपोर्ट का स्रोत आईएएनएस को बताया वहीं न्यूज़ड ने लेख की बाइलाइन में आरती टीकू सिंह का नाम लिखा |



Tags:

Related Stories