फैक्ट चेक

दिल्ली में AAP विधायक की पिटाई का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2022 में हुई एक पुरानी घटना का है, जब आम आदमी पार्टी के कुछ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट कर दी थी.

By -  Rohit Kumar |

16 Nov 2024 3:31 PM IST

AAP MLA Gulab Singh Yadav being beaten old video factcheck

एक घर के अंदर लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता की पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को हालिया बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो नवंबर 2022 में हुई एक पुरानी घटना का है, जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट कर दी थी. इसका वर्तमान से कोई संबंध नहीं है. 

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नयनसुख, दिलसुख वीडियो, सुना है कल रात दिल्ली में एक आपिए को जूते चप्पल से पीट कर भगाया गया. आशा है ऐसे नयनसुख वीडियो और आएंगे.'

(आर्काइव लिंक)

एक अन्य यूजर ने लिखा,‘वीडियो वायरल होना चाहिए, शेयर नहीं रुकना चाहिए भाइयों. एक सभा में AAP पार्टी में चमचे की जूते से पिटाई.’

यूजर ने आगे अरविंद केजरीवाल के एक्स हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ‘@ArvindKejriwal देख तेरे पाप का घड़ा, लोगों को बेवकूफ बनाने का समय खत्म हुआ, देख कैसे जूते से जनता पीट रही है, तेरे चमचों को.’ फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.



फैक्ट चेक

लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता की पिटाई कर दिए जाने का दावा गलत है. वायरल वीडियो 2 साल पुराना है. जब  नवंबर 2022 में आम आदमी पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट कर दी थी.

वायरल वीडियो नवंबर 2022 का है

बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो हमें नवंबर 2022 के कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिनमें यह वीडियो था. तब बीजेेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने अपने एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की समर्थकों ने पिटाई कर दी."

हमने इससे संकेत लेकर कई मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं तो पाया कि यह नवंबर 2022 की घटना है. हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की रिपोर्ट मिलीं.

एबीपी और भास्कर की 22 नवंबर 2022 की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, "दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी दिल्ली के मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव 21 नवंबर 2022 की रात करीब 8 बजे श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान अचानक हंगामा शुरू हो गया और आप के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ मारपीट कर दी. कार्यकर्ताओं का गुस्से को देखते विधायक गुलाब सिंह को वहां से भागना पड़ा."

गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हुए थे.

TV9 Bharatvarsh की वीडियो रिपोर्ट में भी इस घटना को देखा जा सकता है.  

Full View


तब बीजेपी ने इसे टिकट बेचने से नाराज हुए आप कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाब सिंह यादव की पिटाई करने का मामला बताया था. वहीं गुलाब सिंह यादव का कहना था कि भाजपा टिकट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगा रही है. 

न्यूज18 की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारका डीसीपी हर्षवर्धन के हवाले से लिखा गया, "टिकट बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर विधायक गुलाब सिंह के साथ मारपीट कर दी. उनकी मेडिकल जांच की गई है कोई बाहरी चोट नहीं मिली है. बयान के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

इंडिया टीवी के अनुसार, अगले दिन एक महिला की शिकायत पर विधायक गुलाब सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं गुलाब सिंह यादव की ओर से भी एक क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

Tags:

Related Stories