एक घर के अंदर लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता की पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को हालिया बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो नवंबर 2022 में हुई एक पुरानी घटना का है, जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट कर दी थी. इसका वर्तमान से कोई संबंध नहीं है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'नयनसुख, दिलसुख वीडियो, सुना है कल रात दिल्ली में एक आपिए को जूते चप्पल से पीट कर भगाया गया. आशा है ऐसे नयनसुख वीडियो और आएंगे.'
नयनसुख, दिलसुख वीडियो
— Rohit Jain (@Rohitjain2799) November 7, 2024
सुना है कल रात दिल्ली में एक आपिए को जूते चप्पल से पीट कर भगाया गया। आशा है ऐसे न्यानसुख वीडियो और आएंगे।@ArvindKejriwal @AtishiAAP @sar402 #aapkethagh pic.twitter.com/7ntHz4fYZC
एक अन्य यूजर ने लिखा,‘वीडियो वायरल होना चाहिए, शेयर नहीं रुकना चाहिए भाइयों. एक सभा में AAP पार्टी में चमचे की जूते से पिटाई.’
यूजर ने आगे अरविंद केजरीवाल के एक्स हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ‘@ArvindKejriwal देख तेरे पाप का घड़ा, लोगों को बेवकूफ बनाने का समय खत्म हुआ, देख कैसे जूते से जनता पीट रही है, तेरे चमचों को.’ फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
लोगों द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता की पिटाई कर दिए जाने का दावा गलत है. वायरल वीडियो 2 साल पुराना है. जब नवंबर 2022 में आम आदमी पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट कर दी थी.
वायरल वीडियो नवंबर 2022 का है
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो हमें नवंबर 2022 के कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिनमें यह वीडियो था. तब बीजेेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने अपने एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की समर्थकों ने पिटाई कर दी."
हमने इससे संकेत लेकर कई मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं तो पाया कि यह नवंबर 2022 की घटना है. हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की रिपोर्ट मिलीं.
एबीपी और भास्कर की 22 नवंबर 2022 की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, "दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी दिल्ली के मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव 21 नवंबर 2022 की रात करीब 8 बजे श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इसी दौरान अचानक हंगामा शुरू हो गया और आप के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ मारपीट कर दी. कार्यकर्ताओं का गुस्से को देखते विधायक गुलाब सिंह को वहां से भागना पड़ा."
गौरतलब है कि 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हुए थे.
TV9 Bharatvarsh की वीडियो रिपोर्ट में भी इस घटना को देखा जा सकता है.
तब बीजेपी ने इसे टिकट बेचने से नाराज हुए आप कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाब सिंह यादव की पिटाई करने का मामला बताया था. वहीं गुलाब सिंह यादव का कहना था कि भाजपा टिकट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगा रही है.
भाजपा बौखला गई है भाजपा टिकिट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगवा रही है अभी में छावला थाने में हूं मैंने देखा भाजपा का निगम पार्षद व इस वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार उन लोगो को बचाने थाने में मौजूद है इससे बड़ा सबूत और क्या होगा।
— Gulab Singh Yadav (@GulabMatiala) November 21, २०२२
मीडिया यहां मौजूद है भाजपाई से जरूर पूछे। pic.twitter.com/jGXrc5P20F
न्यूज18 की रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारका डीसीपी हर्षवर्धन के हवाले से लिखा गया, "टिकट बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर विधायक गुलाब सिंह के साथ मारपीट कर दी. उनकी मेडिकल जांच की गई है कोई बाहरी चोट नहीं मिली है. बयान के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
इंडिया टीवी के अनुसार, अगले दिन एक महिला की शिकायत पर विधायक गुलाब सिंह यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं गुलाब सिंह यादव की ओर से भी एक क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई थी.