एक वायरल ट्वीट जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एम.एन.एस) के प्रमुख राज ठाकरे के हैंडल से होने का फ़र्ज़ी दावा करता है, कंगना रनौत के समर्थन में सामने आया है | यह ट्वीट रनौत को 9 सितम्बर 2020 को मुंबई में वापस आने पर है | ये फ़र्ज़ी है |
यह एक फ़्रॉड अकाउंट है जो राज ठाकरे का नाम इस्तेमाल करके बनाया गया है | यह ट्वीट रनौत के मुंबई में भव्य स्वागत की बात करता है और शिव सेना लीडर संजय राउत को चुनौती देता है कि हिम्मत हो तो रोक लें |
शबाना आज़मी और कंगना रनौत के नाम से वायरल सांप्रदायिक बयान झूठे हैं
ट्वीट में लिखा है: "आगामी 9 तारिख को हिन्दू शेरनी कंगना रनौत का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भव्य स्वागत किया जायेगा। संजय राऊत हिम्मत हैं तो रोक के दिखाना।"
आगामी 9 तारिख को हिन्दू शेरनी #कंगना_रनौत का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भव्य स्वागत किया जायेगा।#संजय_राऊत हिम्मत हैं तो रोक के दिखाना।
— Raj Thackeray (@IRajThackeray29) September 4, 2020
रनौत बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और कांग्रेस-शिव सेना-एन.सी.पी के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार की सुशांत सिंह राजपूत मृत्यु मामले में आलोचक रही हैं | यह ट्वीट तब वायरल है जब रनौत और महाराष्ट्र के कई नेताओं के बीच कई ट्वीट किये गए |
शिव सेना विधायक प्रताब सरनाईक ने कहा था कि अभिनेत्री को देशद्रोह के लिए गिरफ़्तार करना चाहिए जबकि संजय राउत ने 1 सितम्बर 2020 को पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा कि यदि अभिनेत्री शहर में सुरक्षित महसूस नहीं करती तो उन्हें वापस नहीं लौटना चाहिए |
इसके जवाब में रनौत ने ट्वीट किया कि वह 9 सितम्बर 2020 को मुंबई लौटेंगी और चुनौती दी है कि कोई उन्हें रोक के दिखाए | वह अभी मनाली में हैं |
इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़ेसबुक पर भी वायरल है और बूम को अपनी टिपलाइन पर भी यह प्राप्त हुआ है |
फ़र्ज़ी हैंडल ने बदला नाम
ट्वीट में लिखे गए वाक्यों से खोज करने पर हमें वह ट्विटर हैंडल मिला जिसका यूज़रनेम पिछले यूज़रनेम के हिसाब से बदला गया था | वायरल फ़र्ज़ी हैंडल का यूज़रनेम @ThackerayOffic है और यही हैंडल पहले @RealThackeray यूज़रनेम से था |
यह हैंडल फिर नाम बदल चूका है यहाँ देखें और इसका आर्काइव यहाँ देखें |
कई यूज़र्स इसे वास्तविक मान रहे हैं और कंगना रनौत का समर्थन करने के लिए राज ठाकरे की प्रसंशा कर रहे हैं |
@RealThackeray thanks for supporting @kangna_ranaut. Why @rautsanjay61 is upset when u have nothing to do with #JusticeforSushantSingRajput. https://t.co/2bHwaD5EKn
— SAURABH SHARMA (@saurabhsha22oct) September 5, 2020
We fully Support Sir 🙏 https://t.co/P6oYlCS8GW
— Sunil Sriv (@sris_sona) September 5, 2020
यह हैंडल अपने बायो में खुदको फ़र्ज़ी तौर पर राज ठाकरे का 'आधिकारिक' हैंडल बताता है | यह हैंडल अगस्त 2020 में बनाया गया था जिसके 13,000 से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं | इसके ज़्यादातर ट्वीट शिव सेना और संजय राउत के विरोध में हैं |
राज ठाकरे का आधिकारिक हैंडल
राज ठाकरे का आधिकारिक हैंडल @RajThackeray है जो ट्विटर द्वारा सत्यापित भी है | वास्तविक हैंडल की टाइमलाइन पर गौर करने पर देखा जा सकता है कि एम.एन.एस प्रमुख ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया और ना ही कंगना रनौत के समर्थन में कुछ लिखा है |
उन्होंने ट्विटर 2017 में ज्वाइन किया है और आखिरी ट्वीट 3 सितम्बर को किया है |