शबाना आज़मी और कंगना रनौत के नाम से वायरल सांप्रदायिक बयान झूठे हैं
बूम ने इन दावों को पहले भी खारिज़ किया है एवं शबाना आज़मी ने ट्वीट करके भी इस बयान के झूठे होने की पुष्टि की है
Claim
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है की कंगना रनौत ने शबाना आज़मी को उनके एक पोस्ट के लिए करारा जबाब दिया | एक तरफ़ शबाना ने अल्लाह से प्रार्थना करते हुए कुछ कहा तो वहीँ दूसरी और कंगना ने जबाब में ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कुछ और कह डाला | आप इस वायरल पोस्ट को यहाँ देख सकते हैं एवं इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देखें |
Fact
यह पोस्ट फ़र्ज़ी है और काफी पुराना है | इसमें शबाना आज़मी के नाम से एक बयान वायरल किया गया है और इसी फ़र्ज़ी बयान का जबाब देते हुए कंगना रनौत के नाम पर एक फ़र्ज़ी बयान लिखा गया है | इस फ़र्ज़ी पोस्ट पर फ़ास्ट चेक लिखने तक करीब 900 बार शेयर किया जा चूका है | इस दावे में कंगना और शबाना आज़मी को एक ही पोस्ट में अलग अलग बयान देते दिखाया गया है | आपको बता दें की ये दोनों बयान फ़र्ज़ी हैं | शबाना आज़मी ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की थी की उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा | हालांकि कंगना ने आज़मी के ख़िलाफ़ कई बयान दिए हैं परन्तु इस फ़ोटो में लिखा जैसा कभी कुछ नहीं कहा | बूम ने इसी तरह के दावों को पहले भी खारिज़ किया है | यहाँ एवं यहाँ पढ़ें |