HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भूमि पूजन के समर्थन में 'राम अभिषेक' किया?

बूम ने पाया कि जिस अकाउंट से यह तस्वीर वायरल हुई है वह जॉनसन का नहीं बल्क़ि फ़र्ज़ी हैंडल है, असल तस्वीर में राम की मूर्ति नहीं है

By - Dilip Unnikrishnan | 9 Aug 2020 7:42 AM GMT

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की नक़ल करता एक फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट का ट्वीट तब वायरल हो गया जब उससे यह दावा किया गया कि जॉनसन भारतीय संस्कृति के बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने यू.के की होम सेक्रेटरी प्रीती पटेल के साथ 5 अगस्त को राम अभिषेक किया था |

बूम ने पाया की ट्वीट करने वाला हैंडल फ़र्ज़ी है और तस्वीर 2019 दिसंबर की है जिसमें भगवान राम की मूर्ति नहीं है | वायरल तस्वीर जॉनसन और पटेल को एक सोने की मूर्ति पर जल चढ़ाते दिखाती है | यह ट्वीट करीब ।,000 बार 'रीट्वीट' हुआ है और 76,000 बार 'लाइक' किया गया है |

ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ यूँ है: "मैं भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ इसलिए मैंने हमारी गृह मंत्री के साथ अपने निवास पर 5 अगस्त को श्री राम अभिषेक किया" (यह अनुवाद है)

वास्तविक कैप्शन: "I'm a big fan of Indian Culture So I Did "SHRI RAM ABHISHEK" With Our Home minister at my Residence On 5th of August. (sic)"

यही तस्वीर फ़ेसबुक पर भी वायरल है |

Full View

नहीं, भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चप्पल नहीं पहन रखी थी

फ़ैक्ट चेक

वह अकाउंट जिसनें तस्वीर शेयर की है उस हैंडल का नाम है @BorisUKJohnson. इस हैंडल के बायो में लिखा है की यह एक अनाधिकारिक हैंडल है और फ़ैन क्लब है | इसके अलावा यह अकाउंट जुलाई 2020 में बनाया गया था और इससे केवल 24 ट्वीट्स किये गए हैं |

बोरिस जॉनसन का आधिकारिक एवं ट्विटर द्वारा सत्यापित हैंडल का नाम है @BorisJohnson

नीचे फ़र्ज़ी (बायीं ओर) और वास्तविक हैंडल की टुकना दी गयी है |


बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और पाया कि बोरिस जॉनसन ने 11 दिसंबर 2019 को एक ट्वीट कर उल्लेख किया था कि वह नास्डेन मंदिर और इस्कॉन मेनर गए थे |

फ़र्ज़ी हैंडल से ट्वीट की गयी तस्वीर यही तस्वीर है जो करीब 9 महीने पुरानी है |

लंदन में बाप्स श्री स्वामीनारायण मंदिर को सामान्य तौर पर नास्डेन मंदिर कहा जाता है | बूम ने फिर कीवर्ड्स सर्च की और बाप्स स्वामीनारायण संस्था की वेबसाइट पर पहुंचे |

लेख की हैडिंग थी: "ब्रिटैन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन नास्डेन मंदिर लंदन के दौरे पर"

बूम को जॉनसन और पटेल की अलग कोण से ली गयी यह तस्वीर मिली | इसका कैप्शन था: "प्रधानमंत्री और होम सेक्रेटरी ने श्री नीलकंठ वर्णी का अभिषेक किया |"


बाप्स संस्था द्वारा अपलोड किये गए वीडियो में भी .25 सेकंड पर बोरिस जॉनसन और प्रीति पटेल को अभिषेक करते देख सकते हैं |

Full View


Related Stories