HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

लॉकडाउन में शराब खरीदतीं नज़र आयीं दीपिका पादुकोण? नहीं, दावे फ़र्ज़ी हैं

यह रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो है जो दवाइयां लेने 5 मई को बाहर निकली थीं

By - Swasti Chatterjee | 8 May 2020 12:04 PM IST

मेडिकल स्टोर से निकल रही रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है | नेटिज़ेंस उन्हें दीपिका पादुकोण समझ रहे हैं | दावा किया जा रहा है की दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के चलते शराब लेने बाहर निकली थीं|

महाराष्ट्र सरकार ने 4 मई 2020 को रेड जोन में शराब की कुछ दुकानें एहतियाद से खोलने की अनुमति दी थी परन्तु बाद में यह निर्णय वापस ले लिया गया| बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन - बी.एम.सी ने मुंबई में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 6 मई से शराब दुकानें और गैर-जरूरी सामान की दुकानें बंद रखने का फ़ैसला किया |

यह वीडियो जो बॉलीवुड फ़ोटोग्राफर वायरल भयानी की टीम ने फिल्माया है| इसमें रकुल प्रीत सिंह एक मेडिकल स्टोर से निकलती नज़र आती हैं | इस क्लिप के साथ कैप्शन है: "मुंबई में शराब खरीदतीं दीपिका पादुकोण... सामाजिक दूरी का बेहतरीन उदाहरण... कोई नौकर नहीं... कई ड्राइवर नहीं..."

बूम को अपने हेल्पलाइन पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ है|


Full View

यह भी पढ़ें: बियर पीती महिलाओं की पुरानी तस्वीर भाजपा से जोड़ कर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

यह दीपिका पादुकोण का नहीं रकुल प्रीत सिंह का वीडियो है

बूम ने वायरल भयानी से बात की | उन्होंने यह पुष्टि की कि वीडियो 5 मई कि शाम बांद्रा वेस्ट के पाली मार्किट में उनकी टीम द्वारा फिल्माया गया था| भयानी ने कहा, "यह वीडियो पाली मार्किट में एक मेडिकल स्टोरी के करीब फिल्माया गया था जहां से रकुल बाहर निकल रही थीं|"

यह वीडियो भयानी के सत्यापित टिकटोक अकाउंट में देखा जा सकता है | सिंह ने ट्वीट कर सारी अफ़वाहों को ख़त्म कर दिया कि वह शराब लेने गईं थीं| के.आर.के बॉक्स ऑफिस के हैंडल से फ़र्ज़ी दावे के साथ वीडियो को रीट्वीट किया और यह साफ़ किया कि वह लॉकडाउन में दवाइयां लेने गई थीं|

यह भी पढ़ें: रतन टाटा से जुड़ा फ़र्ज़ी संदेश हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

के.आर.के बॉक्स ऑफिस के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें|

के.आर.के बॉक्स ऑफिस ने फ़र्ज़ी तरह से रकुल प्रीत सिंह को दीपिका पादुकोण बताया और गलत दावा किया | कई ट्विटर यूज़र ने हैंडल को फ़र्ज़ी ख़बर फ़ैलाने के लिए ट्रोल किया|

बूम यह साबित करने में भी सक्षम था कि सिंह मॉडर्न मेडिकल एंड प्रोविशन स्टोर पाली मार्किट से निकल रही थीं | नीचे फ्रेम्स कि तुलना कि गई है जिसमें वीडियो और गूगल मैप पर मौजूद मेडिकल स्टोर कि तस्वीरों के बीच है |

गूगल मैप्स पर तस्वीर 2017 में अपलोड कि गई थी| पीले गोले में दोनों फ्रेम में हरी और सफ़ेद टरपॉलिन दिखाई देती है | स्टार ट्रेवल्स, जो मेडिकल स्टोर के करीब है, भी दिखाई देता है जो लाल गोले में नीचे तस्वीर में है|



Tags:

Related Stories