HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

तस्वीरें तेजश्वी यादव को 'सबसे युवा नेता' पुरस्कार जीतते नहीं दिखाती हैं

बूम ने पाया कि यह तस्वीरें तेजश्वी यादव के अगस्त 2016 में जेनेवा दौरे के वक़्त ली गयी थीं

By - Saket Tiwari | 11 Nov 2020 12:43 PM GMT

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजश्वी यादव की विदेशी प्रतिनिधियों के साथ कुछ तस्वीरें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है | दावा है कि यह तब ली गयी थीं जब उन्हें 30 साल की उम्र में 'यंगेस्ट पॉलिटिशियन अवार्ड' दिया गया था |

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें बिहार के डिप्टी मुख्य मंत्री के रूप में तेजश्वी की पहली विदेश यात्रा की हैं जो उन्होंने अगस्त 2016 में की थी | वह तब जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड, में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय गए थे |

बिहार विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स (NDA) चुनाव में मेजोरिटी सीट्स के साथ आगे है | तेजश्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रिय जनता दल 75 सीट्स के साथ इस चुनाव में अकेली पार्टी है जिसे सबसे अधिक सीट्स मिली हैं |

सीटों की संख्या की बात करें तो आर.जे.डी 75, बीजेपी 72, जेडीयू 42 और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर भी केवल 19 सीट्स के साथ रह गयी है | 

वायरल हो रही पोस्ट्स के साथ कैप्शन लिखा है: नौवीं फेल तो बहुत हो गया बंदरों...जिस उम्र में तुम्हारे पापा चाय बेचते थे उस उम्र में सबसे युवा राजनीतिक अवार्ड तेजस्वी यादव को लंदन में मिला था !! उम्मीद है अब तुम लोग शर्म से मर जाना पसंद करोगे !

कुछ पोस्ट्स नीचे देखें | इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |




नहीं, यह वीडियो यूएस इलेक्शन में 'बैलट स्टफ़िंग' नहीं दिखाता है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीरों में से एक को करीब से देखा तो पाया कि तेजश्वी यादव के पीछे स्थित ईमारत पर 'Nations Unies' और United Nations लिखा है |

पहली तस्वीर


इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें प्रभात खबर की एक रिपोर्ट मिली | यह 17 अगस्त 2016 को प्रकाशित हुई थी | रिपोर्ट के मुताबिक़ तेजश्वी यादव जेनेवा स्विट्ज़रलैंड में यूनाइटेड नेशंस इकोनॉमिक्स कमीशन फॉर यूरोप के डायरेक्टर से मिले थे |

दूसरी तस्वीर



तेजश्वी यादव के पीछे दिख रही ईमारत पर 'Nations Unies' तथा United Nations लिखा है जिससे यह पता चलता है कि यह जेनेवा में स्थित यूनाइटेड नेशंस का मुख्यालय है | इससे संकेत लेकर हमनें 'tejashwi yadav united nations' कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया |

हमें तेजश्वी यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चार साल पुराना एक ट्वीट मिला जिसमें वायरल तस्वीर के साथ कई अन्य तस्वीरें थीं | यह ट्वीट 17 अगस्त 2016 को किया गया था | उन्होंने यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था: जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस के मुख्यालय में UNECE & IRF के साथ अच्छी मीटिंग हुई |

तीसरी तस्वीर


इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कोई पुख़्ता परिणाम नहीं मिले | हालांकि हमनें पाया कि वायरल तस्वीर में तेजश्वी यादव के साथ दिख रही महिला उन लोगों में से एक हैं जो तेजश्वी यादव द्वारा अगस्त 2016 में पोस्ट की गयी तस्वीरों में उनके साथ बैठे हैं | तेजश्वी यादव की पोशाक भी एकदम सामान है |

इसके बाद हमनें यादव द्वारा पोस्ट की गयी तस्वीरों की इस वायरल तस्वीर से तुलना की |


नहीं, डेनमार्क ने मुसलमानों के मतदान अधिकार रद्द नहीं किए हैं


Related Stories