महाराष्ट्र के परभाणी ज़िले के एक पुलिसकर्मी का 2019 का एक वीडियो इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है | दावा है कि यह संजय राउत हैं जो 2007 में नाचते हुए फ़िल्माए गए हैं |
बूम ने पाया कि वीडियो दरअसल एक पुलिसकर्मी का है जिसका नाम लक्ष्मण भदरगे है और वह महाराष्ट्र के परभाणी ज़िले के पुलिस स्टेशन में पदस्थ हैं | हमनें उनसे संपर्क भी किया और उन्होंने वायरल दावे ख़ारिज करते हुए कहा, "यह पिछले साल नवंबर में फिल्माया गया वीडियो है जिसमें मैं अपने दोस्त के बेटे की शादी में नाच रहा हूँ |"
दरअसल सोशल मीडिया पर संजय राउत की ही तरह दिखने वाले एक व्यक्ति का वीडियो जोरों से वायरल है | इस वीडियो में एक शख़्स अलग अलग गानों पर थिरक रहा है | यह वीडियो अलग अलग दावों के साथ वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि वह संजय राउत हैं |
कंगना रनौत का समर्थन करते हुए राज ठाकरे का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल
जहाँ कोई इस वीडियो को फ़र्ज़ी तौर पर 2007 में संजय राउत की स्थिति बता रहा है वहीँ कई यूज़र्स व्यंगात्मक रूप से इसे कंगना रनौत से भी जोड़ रहे हैं | एक यूज़र ने लिखा, "पहचान_कौन | #बेशर्मी और #बेईमानी की इन्तिहा तो देखिये जरा...ये आदमी जो 2007 में जुलूसों में इस तरह नाचता था. आज खुद को छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत का ठेकेदार बताता है."
वहीँ ट्विटर पर इसे शेयर कर व्यंग किया जा रहा है की संजय राउत कंगना रनौत को मुंबई एयरपोर्ट लेने जाने की तैयारी कर रहे हैं |
यह क्लिप तब वायरल है जब राउत ने कंगना रनौत के मुंबई पर 'पाकिस्तान-अधिकृत-कश्मीर' वाले बयान पर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर खुदको विवाद में फांस लिया है | बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे और कई पार्टी के सदस्यों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मुद्दे पर भिड़ी हुई हैं |
राउत के बाद में कहा कि उनके शब्दों को सन्दर्भ के बाहर समझा गया और वह कंगना को बे-ईमान कहना चाहते थे | उन्हें कंगना को 'नॉटी गर्ल' कहते हुए यहाँ सुना जा सकता है |
इसी दौरान वीडियो वायरल है | नीचे देखें |
कंगना रनौत ने इस्लाम पर आमिर खान का फ़र्ज़ी इंटरव्यू शेयर किया
फ़ैक्ट चेक
बूम ने यूट्यूब पर "sanjay raut dance viral video" कीवर्ड्स के साथ खोज की और पाया की यह वीडियो पिछले एक साल में यूट्यूब पर इन्हीं फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है की वीडियो में संजय राउत हैं |
हालांकि हमें मराठी न्यूज़ चैनल 'साम मराठी टीवी न्यूज़' पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल दावों को ख़ारिज किया गया था | इस न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया कि वायरल वीडियो में व्यक्ति का नाम लक्ष्मण भदरगे है जो परभाणी पुलिस स्टेशन में एक पुलिसकर्मी हैं |
इसके बाद हमें हेड कांस्टेबल लक्ष्मण भदरगे से संपर्क किया जो परभाणी ज़िले में पदस्थ हैं |
"वायरल हो रहे दावे फ़र्ज़ी हैं | वीडियो में मैं ही हूँ | यह वीडियो 20 नवंबर 2019 को शिरूर में फ़िल्माया गया था जो परभाणी ज़िले में ही है," भदरगे ने बूम को बताया |
कंगना रनौत का समर्थन करते हुए राज ठाकरे का फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल वायरल
"मैं अपने दोस्त के बेटे की शादी में गया था | तभी से यह वीडियो वायरल है जिसके बाद लोग मुझे संजय राउत कहने लगे | लोग मेरे साथ सेल्फी लेने लगे और तब जाकर मुझे पता चला की वीडियो वायरल है," लक्ष्मण भदरगे ने बताया |
हमें कुछ और न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जहाँ इस वाकये पर खबर थी |