फैक्ट चेक

भारतीय झंडे का अपमान करते युवक की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ फिर वायरल

बूम ने पाया की कोलकाता बताकर वायरल ये तस्वीर दरअसल सिवान, बिहार से है | तस्वीर में दिख रहा युवक गिरफ्तार किया जा चुका है

By - SK Badiruddin | 30 Jun 2020 6:46 PM IST

भारतीय झंडे का अपमान करते युवक की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ फिर वायरल

सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे के साथ फिर वायरल किया जा रहा है |

वायरल तस्वीर में एक युवक भारतीय तिरंगे पर खड़ा नज़र आ रहा है | उसने बदन पर पाकिस्तानी झंडा लपेट रखा है और उसके हाथ में एक तमंचा नज़र आता है | वायरल तस्वीर के साथ हिंदी में लिखा दावा कहता है 'यह कोलकाता के महेशतला में संतोषपूरी का रहने वाला है।इसे इतना वायरल करें की इसकी गिरफ्तारी हो सके।'

बूम ने पता लगाया की ये घटना दो वर्ष पुरानी है और तस्वीर में दिखाई देने वाला शख्स - मुहम्मद शाजिद - गिरफ़्तार किया जा चुका है |

फ़ेसबुक पर ये दावा कई पेजेज से वायरल हो रहा है | ट्विटर पर भी इसे काफ़ी शेयर किया गया है | आर्काइव्ड वर्ज़न्स यहां और यहाँ देखें |

Full View


क्या शाहरुख़ खान को जिओ के ऐड से निकाला गया है? जानिए फ़र्ज़ी ट्विटर एकाउंट्स का गोरखधंधा

फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कुछ पुराने रिपोर्ट्स मिले जिसमे यही तस्वीर पूरी घटना के साथ छपी थी |

SiwanOnline नामक वेबपोर्टल पर 30 अगस्त, 2018 को छपे एक रिपोर्ट के हवाले से हमें पता चला की घटना बिहार के सिवान ज़िले की है ना की कोलकाता की जैसा की दवा किया गया है | गौरतलब बात ये है की घटना दो साल पुरानी है |

खबर के अनुसार तस्वीर में दिख रहे युवक का नाम मुहम्मद शाजिद है और वो सिवान के जसौली शेखपट्टी का निवासी है | पुलिस ने उसे 29 अगस्त, 2018 को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया था |



इस घटना से जुड़े कई और रिपोर्ट्स हमें मिले जिन्हे आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं |

शी जिनपिंग को झुककर प्रणाम करते पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर फ़र्ज़ी है

बूम को इसी घटना से जुड़ी जानकारी पंजाब केसरी बिहार नामक यूट्यूब चैनल पर भी प्राप्त हुई | वीडियो नीचे देखें |

Full View


Tags:

Related Stories