
शी जिनपिंग को झुककर प्रणाम करते पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर फ़र्ज़ी है
बूम ने पाया की तस्वीर 2014 की है जब नरेंद्र मोदी ने कर्णाटक के एक मेयर को प्रणाम किया था | इसे फ़र्ज़ी तरह से शी जिनपिंग की तस्वीर में जोड़ा गया है |

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है । इस तरह की पोजीशन में फोटो खिंचवाते दर्शाने के लिए, भारतीय प्रधानमंत्री की तस्वीर को फ़र्ज़ी तरह से जोड़ा गया है |
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हुई झड़प के बाद यह तस्वीर वायरल हो गई | लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल पर हुई इस झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई । चीनी पक्ष ने अभी मौतों की पुष्टि नहीं की है ।
तस्वीर को ट्विटर और फ़ेसबुक पर एक समान कथा के साथ साझा किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत-चीन टकराव: असंबंधित तस्वीरों में चीनी सैनिकों के शव होने का दावा
Saughand mujhe is mitti ki.... pic.twitter.com/OG0T5koQLR
— Sanghamitra (@AudaciousQuest) June 20, 2020
आर्काइव्ड वर्ज़न्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें |
यह एडिटेड तस्वीर को कुछ दिनों पहले इंडियन नेशनल कांग्रेस के एक नेता देवाशीष जरारिया ने ट्वीट किया था और लिखा था: "इस तस्वीर को मोदी जी ने यथार्थ कर दिया है |"
इस तस्वीर को मोदी जी ने यथार्थ कर दिया है।#ModiSurrendersToChina #ModiSurrendersGalwanValley pic.twitter.com/ISDZW80SnF
— Devashish Jarariya (@jarariya91) June 20, 2020
भारत चीन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई | इस बैठक में मोदी ने बात ख़त्म करते हुए भारत का कोई भी हिस्सा 'न खोए जाने' की बात कही | इसके कारण विपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि 15 जून को भारतीय और चीनी सेना के बीच टकराव क्यों हुआ । बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा 'पीएम के बयान की शरारती व्याख्या' के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया गया।
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर पर एक रिवर्स इमेज सर्च चलाया | मोदी और शी जिनपिंग की 2019 में मुलाकात के दौरान ममल्लापुरम में पीटीआई द्वारा ली गयी यह तस्वीर मिली । द हिंदू ने एक लेख में मोदी और शी जिनपिंग की ममल्लापुरम यात्रा का वर्णन करते हुए फ़ोटो भी प्रकाशित किया।
वास्तविक तस्वीर में देखा जा सकता है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग के साथ बात कर रहे हैं और उनके पीछे सिक्योरिटी गार्ड खड़े हैं |
तुलना नीचे देखी जा सकती है | फ़र्ज़ी तस्वीर (लेफ़्ट) और वास्तविक तस्वीर (राइट) |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुक कर प्रणाम करने वाली यह तस्वीर दरअसल 2014 की है जब वह तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश को एयरपोर्ट पर प्रणाम कर रहे थे | इस तस्वीर को बूम हिंदी ने पहले भी ख़ारिज किया था | उस समय यह फ़र्ज़ी दावा किया गया था की नरेंद्र मोदी ने प्रीति अडानी को झुककर प्रणाम किया था |
पूरा लेख यहाँ पढ़ें: इस तस्वीर में प्रधान मंत्री प्रीति अडानी के सामने नहीं झुक रहे हैं
गलवान घाटी की झड़प के बाद बूम ने कई फ़र्ज़ी दावे ख़ारिज किये हैं |
यह भी पढ़ें: पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 56 पूर्व जनरल्स के नाम मारे गए चीनी सैनिकों के रूप में वायरल
यह भी पढ़ें: क्या इंदिरा गांधी ने गलवान घाटी में सेना के जवानों को सम्बोधित किया था?
Updated On: 2020-06-30T13:09:44+05:30
Claim Review : शी जिनपिंग को झुककर प्रणाम करते पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर
Claimed By : Social media
Fact Check : False
Next Story