फैक्ट चेक

योगी आदित्यनाथ का कंगना रनौत से गले मिलने का वीडियो एडिटेड है

बूम ने पाया कि सीएम योगी और कंगना रनौत का एक-दूसरे को गले लगाने का वीडियो फर्जी है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एडिट किया गया है.

By -  Jagriti Trisha |

17 March 2025 2:35 PM IST

Fact check on Kangana Ranaut and CM Yogi hugging each other video

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों गले मिलते नजर आ रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि इस वीडियो को एआई की मदद से एडिट किया गया है. 

फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वह दिन गए कि मोहब्बत थी जान की बाजी, किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता!! गुरु- ओ- गुरु...... अब हम विश्व गुरु.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो फर्जी है

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें कुछ ऐसी विसंगतियां नजर आईं, जो आम तौर पर वास्तविक नहीं बल्कि एआई जनरेटेड कंटेंट में पाई जाती हैं.

हमने पाया कि वीडियो के राइट कॉर्नर पर नीचे की तरफ Hailuo AI का वाटरमार्क भी मौजूद है. इससे हमें शक हुआ कि इसी टूल की मदद से वीडियो को क्रिएट किया गया है.

Hailuo AI चीनी कंपनी मिनिमैक्स द्वारा विकसित एक ऐसा टूल है जो टेक्स्ट और तस्वीरों के माध्यम से एआई वीडियो क्लिप में बनाने में मदद करता है.



आगे हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि मूल तस्वीर साल 2021 की है. तब कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में थीं. इसी दौरान वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ स्थित उनके आधिकारिक आवास पर पहुंची थीं.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया था.

Full View


उस वक्त कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इसी जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं. हम देख सकते हैं कि इस मुलाकात के विजुअल में कहीं भी दोनों गले मिलते नजर नहीं आ रहे हैं.



Tags:

Related Stories