HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

2015 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का वीडियो फिर वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो 2015 का है, जब तीन बाइकर्स को चालान जारी करने पर दो पुलिसकर्मी की पिटाई की गई थी।

By - SK Badiruddin | 16 Jan 2020 1:10 PM IST

दिल्ली में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का एक परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर एक भ्रामक सांप्रदायिक कहानी के साथ फिर से फैलाया जा रहा है।

वीडियो में सिर पर टोपी पहने हुए लोगों को अपशब्द कहते और दो पुलिसकर्मियों को लात से मारते हुए दिखाया गया है। बूम ने पाया कि यह घटना 2015 में दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में घटी थी। पुलिसकर्मियों को तब पीटा गया था| उनके द्वारा यातायात नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने वाहन पर जुर्माना लगाया था।

वीडियो को हाल की घटना बता कर शेयर किया जा रहा है| देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध के मद्देनज़र मुसलमानों पर कानून और व्यवस्था को अपने हाथों में लेने का आरोप लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की पिटाई का वीडियो तीन साल पुराना है

वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है, 'पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानो ने उनकी पिटाई की। जो कानून को चुनौती है। यह विडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा। कौन देश चलायेगा। और सबका भविष्य क्या होगा । कडवा सच यह है कि देश को बाहर से ज्यादा अन्दर से बहुत ज्यादा खतरा है। दोस्तों ईनसानीयत के नाते आपसे हाथ जोड़कर विनती है की यह विड़ीयो हर एक ग्रुप में भेजना है। कल शाम तक हर एक न्यूज़ चैनल में आना चाहिए।''

बूम को यह वीडियो अपने व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर (+917700906588) पर मिला है और इसके पीछे की सच्चाई पूछी गई है।


वीडियो इसी कहानी के साथ फ़ेसबुक पर वायरल है। फुटेज परेशान करने वाला है और इसमें अपशब्द इस्तेमाल किए गए हैं, विवेक की सलाह दी गई है।

( फ़ेसबुक पर वायरल )

दरअसल, इसी टेक्स्ट के साथ 2018 में यही फुटेज वायरल हुआ था।


फ़ैक्ट चेक

यह भी पढ़ें: ड्यूटी पर नशा करते पुलिसकर्मियों का दो साल पुराना वीडियो फ़िर से किया जा रहा है वायरल

बूम ने इसके कुछ फ़्रेमों पर रिवर्स इमेज सर्च चलाया और पाया कि वीडियो पांच साल पुराना है। यह घटना 2015 में दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में घटी थी, जब पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने पर चालान जारी करने के लिए एक बाइक को रोका था। बाद में, पुलिस और उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई| काफी भीड़ तब तक इकट्ठा हो गई थी।

खबरों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने तीन युवकों पर जुर्माना लगाया और उन्हें बाइक पर ट्रिपल सीट की सवारी करने का चालान जारी किया। जब सवार ने जुर्माना देने से इंकार कर दिया तो उनके बीच हल्की हाथापाई हुई। तीनों ने बाद में भीड़ के साथ मिलकर, दोनो पुलिसकर्मी की पिटाई की। दो सवारी गिरफ़्तार किए गए, तीसरा नाबालिग था। इस वीडियो को 13 जुलाई, 2015 को पंजाब केसरी और एनडीटीवी इंडिया द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

यह भी पढ़ें: 'पूरे भारत में शराब बंद' वाला वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है

Full View


Full View


Tags:

Related Stories