उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियम के विरोध में सवर्ण समाज के लोग और स्टूडेंट्स देशभर में आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि यूजीसी की इस नई गाइडलाइंस के विरोध में योगी आदित्यनाथ सड़क पर उतरे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ का यह वीडियो सितंबर 2025 का है, जब केंद्र सरकार ने नई जीएसटी दरें लागू की थीं. तब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी रिफॉर्म के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गोरखपुर में सड़क पर पदयात्रा की थी. इस दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन भी उनके साथ थे.
गौरतलब है कि यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को कम करने के लिए 13 जनवरी 2026 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें शिक्षण संस्थानों में एक समान अवसर केंद्र (EOC) इसी के तहत एक 'इक्विटी कमेटी' और 24*7 इक्विटी हेल्पलाइन बनाए जाने सहित कई अन्य कदम उठाने की बात कही गई है. इसको लेकर देशभर में विरोध हो रहे हैं. इसी संदर्भ में योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘UGC को रोलबैक कराने के लिए योगी आदित्यनाथ सड़क पर उतरे.’ फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन और अन्य लोग ‘घटी जीएसटी मिला उपहार’ का नारा लगा रहे हैं. हमने इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से इसे गूगल पर सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो सितंबर 2025 का है, जब नई जीएसटी दरें लागू होने पर योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर पदयात्रा की थी और रवि किशन उनके साथ थे.
हमें सोशल मीडिया पर सितंबर 2025 में शेयर किए गए कई वीडियो पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें यह वीडियो शामिल था.
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने सितंबर 2025 में जीएसटी में रिफॉर्म करते हुए उसकी दरों में बड़ी कटौती की थी. ये नई दरें जीएसटी काउंलिस की 56वीं बैठक के बाद 22 सितंबर 2025 से लागू हुईं थी. पुराने 4 स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को हटाकर मुख्य रूप से 3 स्लैब 5%, 18%, और 40% किए गए थे.
तब केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के रूप में नवरात्रि-दिवाली के साथ जोड़कर प्रमोट किया था. जीएसटी बचत उत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी सक्रियता दिखाई थी और वो खुद सड़कों पर उतरे थे ताकि आम लोगों, दुकानदारों और व्यापारियों से सीधे संवाद कर सकें.
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट में बताया गया जागरूकता अभियान के तहत सीएम योगी ने गोरखपुर में झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक कारोबारी प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों और वहां मिले ग्राहकों से बात की और जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी.


