शाहरुख की फिल्मों के बहिष्कार की बात कहते योगी आदित्यनाथ का वीडियो पुराना है
बूम ने जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ ने 2015 में शाहरुख खान की तुलना आतंकवादी हाफिज सईद से करते हुए यह बयान दिया था तब वह यूपी के सीएम नहीं थे.

Claim
बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर टीम में शामिल करने से जुड़े विवाद के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वह फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर भारत विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी फिल्मों का बहुसंख्यक समाज द्वारा बहिष्कार किए जाने की बात कर रहे हैं.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "शाहरुख खान की मूवी न देखने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी का दो टूक संदेश. इस सन्देश को घर-घर पहुंचाए, यह वीडियो बहुत महत्वपूर्ण है..."
FactCheck
वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें NMF News पर 4 नवंबर 2015 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि विवादास्पद भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता शाहरुख खान के असहिष्णुता संबंधी बयान पर उनकी तुलना मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से कर दी. 2015 में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाजपा सांसद थे.
जनसत्ता की 5 नवंबर 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने अपने 50वें जन्मदिवस के मौके पर देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात कही थी. उस दौरान कई कलाकारों ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी लौटाए थे, शाहरुख खान ने कहा था कि पुरस्कार लौटाने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए. इस बयान के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस बयान के बाद आतंकी हाफिज सईद ने उन्हें पाकिस्तान आकर रहने का न्योता दे डाला था, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ का यह बयान सामने आया था.
यह वीडियो मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की घटना के समय भी वायरल हुआ था तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.


