सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो को राजस्थान का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि ऊंची जाति के पुरुष ने दलित समुदाय की महिला के घर में घुस कर उसके साथ बलात्कार किया. सोशल मीडिया यूज़र्स दावे को सही मानते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. वीडियो में नज़र आ रहे स्त्री-पुरुष पति -पत्नी हैं. इसमें जाति का कोई एंगल नहीं है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राजस्थान में ऊंची जाति के इन अपराधियों ने दलित महिला के घर घुस किया बलात्कार। यह वहशी दरिंदे छोटी जाति की निहत्ती महिलाओं को ही क्यों नोच खाने को उतावले हुए रहते हैं?" (आर्काइव लिंक)
नोट : वीडियो में अति संवेदनशील दृश्य होने के कारण हम यहाँ उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
अन्य कई यूज़र्स ने भी इसी दावे से वीडियो को एक्स प्लेटफार्म पर शेयर किया है. जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस वीडियो से सम्बंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं. न्यूज़ नेशन की 02 सितम्बर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में दो दिन पहले एक गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट की गई इतना ही नहीं महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया. आरोप पीड़िता के पति पर लगा है. घटना के बाद पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गेलहोत ने पीड़िता से मुलाकात कर उसे न्याय का भरोसा दिया एवं घटना को दुखद व अमानवीय बताया.
5 सितम्बर 2023 की एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को उसके पति द्वारा नग्न घूमाने का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार और प्रदेश पुलिस को नोटिस भेजा है.
रिपोर्ट में कथित तौर पर लिखा है कि महिला पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति के साथ चली गयी थी. जिसके बाद महिला के ससुराल पक्ष ने इस करतूत को अंजाम दिया.
नवभारत टाइम्स की 2 सितम्बर 2023 की रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 4 को हिरासत में लिया है.
मुख्यमंत्री ने धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात कर उसे न्याय का भारोसा दिलाया और दोषियों को सख्त से सख्त दंड दिलाने की बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया और पीड़ित महिला को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है.
ED, CBI के सामने नेताओं के पेश न होने पर उनकी आलोचना करता अरविन्द केजरीवाल का फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल