HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

BJP नेता की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो का सच

बूम ने पाया कि असल वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे से है और कास्टिंग काउच के मामले में फ़िल्म निर्माता की पिटाई से संबंधित है.

By - Mohammad Salman | 3 Aug 2021 6:47 PM IST

BJP नेता की पिटाई के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि महिलाएं BJP नेताओं को ढूंढ ढूंढ कर गांव और शहरों में पीट रही हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. असल वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे से है जोकि कास्टिंग काउच के मामले में फ़िल्म निर्माता की पिटाई से संबंधित है.

दिल्ली सीएम केजरीवाल को डस्टबिन लगाने का श्रेय लेते दिखाती तस्वीर फ़ेक है

वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और पुरुष एक व्यक्ति को घेरकर उसकी पिटाई कर रहे हैं.

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा कि "अब तो लगता है...महिलाओ ने नारंगियों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर हाथ सफाई सुरु कर दी है...हर जगहे गाँव और शहरों में... सफ़ाई और धुलाई अभियान सुरु."

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें. 

मीराबाई चानू के ओलंपिक पदक के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दिया गया? फ़ैक्ट चेक

BJP नेता की पिटाई के दावे का फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो को फ़्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज पर सर्च किया. हमें एक ट्वीट में ये वीडियो मिला, जिसमें बताया गया था कि "हिंदी फिल्मों में रोल का लालच देकर लड़कियों से यौन संबंध बनाने के लिए कहने पर मनसे की महिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तीन पुरुषों को पिटाई की, जिनमें से एक ने 'शिवसेना' का पदाधिकारी होने का दावा किया था."

हमने इससे हिंट लेते हुए घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान हमें हिंदी, अंग्रेजी और मराठी भाषा में कई रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें फ़िल्म में रोल दिलाने के बदले फ़िल्म निर्माता के साथ यौन संबंध बनाने का ज़िक्र है.

आउटलुक, नवभारत टाइम्स और इंडिया.कॉम की 30 जुलाई की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महिला कलाकार को हिंदी फ़िल्म में रोल पाने के लिए फ़िल्म निर्देशक / निर्माता से मिलने के लिए ठाणे के जीबी रोड पर एक फार्महाउस में बुलाया गया था. फ़िल्म में रोल पाने के लिए उसे यौन संबंध बनाने के लिए कहा गया था. तब उसने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की फ़िल्म विंग से संपर्क किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक़, मौक़े पर पहुंचे मनसे कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. उनकी पहचान राहुल तिवारी, कंचन यादव, राकेश यादव और बिरालाल यादव के रूप में हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चारों आरोपियों की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़िता ने ठाणे के कासरवडावली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जहां गुरुवार रात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया था.

इस घटना पर नवभारत.कॉम की रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल कवर इमेज में किया गया है.


हमें अपनी जांच के दौरान inKhabar के यूट्यूब चैनल पर कास्टिंग काउच की इस घटना पर अपलोड की गई एक विस्तृत वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न देखा जा सकता है.

Full View

बूम ने कासरवडावली पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर ए.ई कलदाते से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि फ़िल्म में रोल दिलाने के लिए 'समझौता' करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ़्तारी की गई है. उन्होंने आगे कहा कि इन आरोपियों का किसी भी राजनैतिक पार्टी से संबंध नहीं है.

'ब्राह्मण कौम विदेशी है, इनके घर में एसी है'...वायरल तस्वीर की सच्चाई

Tags:

Related Stories