मीराबाई चानू के ओलंपिक पदक के लिए पीएम मोदी को क्रेडिट दिया गया? फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के बैनर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल तस्वीर में पीएम मोदी को धन्यवाद देने वाला कोई टेक्स्ट नहीं है.
नई दिल्ली में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) के अभिनंदन समारोह (Felicitation Ceremony) की एक एडिटेड तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. सोशल मीडिया यूज़र्स तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मीराबाई चानू को सम्मानित करने के लिए लगाए गए बैनर में वेटलिफ्टर की टोक्यो ओलंपिक पदक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को श्रेय दिया गया है.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में बैनर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल तस्वीर के बैनर में पीएम मोदी को मीराबाई चानू की जीत के लिए धन्यवाद देने वाला कोई टेक्स्ट नहीं है.
'ब्राह्मण कौम विदेशी है, इनके घर में एसी है'...वायरल तस्वीर की सच्चाई
मीराबाई चानू ने 24 जुलाई 2021 को टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले ही दिन महिलाओं की 49 किलोग्राम स्पर्धा में 202 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता था.
वायरल तस्वीर में चानू को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई मंत्रियों के साथ मंच पर देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में एक बड़ा बैनर लगा हुआ है जिसकी एक तरफ़ रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, जबकि दूसरी तरफ़ पीएम मोदी की तस्वीर है. बैनर में लिखा है, "टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का अभिनंदन समारोह "धन्यवाद मोदी जी" मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए."
फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "पीछे की फोटो देखिए और जो लिखा है उसे एक बार पढ़िए मेडल मीरा बाई चानू मेहनत कर के लाई है या मोदी जी ने दिलाया है अगर ऐसा है तो मोदी जी सभी भारतीय खिलाड़ियों को मेडल दिला सकते हैं."
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
वायरल तस्वीर ऐसे ही मिलते जुलते दावों के साथ फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर की जा रही है.
पानी में खड़े होकर नमाज़ अदा कर रहे लोगों का वीडियो ग़लत दावे संग वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है और असल तस्वीर के बैनर में मीराबाई चानू की टोक्यो ओलंपिक पदक जीत के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद नहीं दिया गया है.
हमने 26 जुलाई, 2021 को दिल्ली में आयोजित मीराबाई चानू के अभिनंदन समारोह की तस्वीरों की जांच की और पाया कि असल तस्वीर के बैनर में पीएम मोदी को क्रेडिट देता कोई टेक्स्ट नहीं था.
केंद्रीय क़ानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने 26 जुलाई, 2021 को वही तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें हम उसी बैनर को बैकग्राउंड में देख सकते हैं.
हमें मीराबाई चानू के अभिनंदन समारोह पर पीआईबी की प्रेस रिलीज़ में भी यही तस्वीर मिली. मूल तस्वीर में हमें ऐसा कोई टेक्स्ट नहीं मिला जिसमें लिखा हो, "धन्यवाद मोदी जी मीराबाई चानू को पदक दिलाने के लिए." देखने के लिए यहां क्लिक करें.
हमने वायरल और मूल तस्वीर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
पानी से लबालब सड़क पर चाय की चुस्की लेते लोगों की तस्वीर कहाँ से है