पुलिस द्वारा एक महिला को बुरी तरह से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि मोदी जी सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे वीडियो को Haunted Guru Ji नाम के एक यूट्यूब चैनल पर सितंबर 2025 को शेयर किया गया था. इस वीडियो के विवरण में डिस्क्लेमर देते हुए बताया गया कि वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से पैरानॉर्मल एक्टिविटी को दिखाने के लिए है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो (आर्काइव लिंक) में पुलिस की वर्दी पहने दो जवान एक महिला को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक टेक्स्ट भी है जिसमें लिखा है, ‘मैंने तो इस तरह औरतों पर अत्याचार किसी और सरकार में नहीं देखा.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, 'पुलिस थाने की वीडियो वायरल हो गई गलती से.’
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कई कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो हमें हमें Haunted Guru Ji नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 6 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया 15 मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो (आर्काइव लिंक) मिला.
इस मूल वीडियो में 6 मिनट 29 सेकंड से इस वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
यह एक अघोरी को पड़कने का स्क्रिप्टेड वीडियो है. इस वीडियो के चैनल के विवरण में एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से पैरानॉर्मल एक्टिविटी को दिखाने के लिए है.
डिस्क्लेमर में लिखा गया, ‘आप इस वीडियो की जानकारी पर भरोसा करके कोई निर्णय न लें. हम जानकारी सही रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन चैनल इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं देता. हमारी सामग्री पर भरोसा करके कोई जगह जाने या कोई काम करने की सलाह नहीं दी जाती. आप हमारी जानकारी का उपयोग अपने जोखिम पर करें. चैनल किसी भी नतीजे के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.’
इस चैनल पर इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी शेयर किए गए हैं, जिनमें हॉरर, भूत-प्रेत, रात में घोस्ट चैलेंजेज और डरावने रास्ते-जंगल को दिखाने वाले स्क्रिप्टेड वीडियो हैं.
इस यूट्यूब चैनल से संबंधित फेसबुक पेज पर खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया गया है.


