HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ब्रिटेन में कालाधन जमा होने के दावे से वायरल बीजेपी नेताओं के नाम वाली लिस्ट फर्जी है

बूम ने पाया कि विकिलीक्स ने ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है. भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में कालाधन जमा करने के दावे वाली फर्जी लिस्ट 2017 से ही सोशल मीडिया पर वायरल रही है.

By - Rohit Kumar | 9 July 2024 5:03 PM IST

सोशल मीडिया पर टेक्स्ट मैसेज वाली एक पोस्ट वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसी  कुछ प्रमुख शख्सियतों सहित 24 लोगों के नाम लिखे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि विकिलीक्स ने ब्रिटेन के गुप्त बैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों की पहली लिस्ट जारी की है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल लिस्ट फर्जी है. विकिलीक्स ने ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है. भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में कालाधन जमा करने के दावे वाली फर्जी लिस्ट 2017 से ही सोशल मीडिया पर वायरल रही है. 

गौरतलब है कि विकिलीक्स एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 2006 में जूलियन असांजे द्वारा की गई थी. यह सरकारी, कॉर्पोरेट और अन्य संगठनों के भ्रष्टाचार और गलत कार्यों से जुड़े दस्तावेजों को प्रकाशित करता है. 

इसके अलावा ब्रिटेन में हुए आम चुनाव 2024 में 14 साल से सत्ता में रही कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है. लेबर पार्टी ने 412 सीटें हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है. ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी की हार से जोड़कर इस फर्जी दावे को वायरल किया जा रहा है. 

फेसबुक पर एक यूजर पोस्ट में लिखा, 'ब्रिटेन में सत्ता पलटते ही खुलासे होने लगे. ऋषि सुनक के हारने के बाद मोदी और उसके मंत्रियों के काली कमाई की कलई खुल गई. 14 साल में सौ गुना हो गई मोदी के मंत्रियों की काली कमाई. विकिलीक्स ने ब्रिटेन के गुप्त बैंको में काला धन रखने वाले भारतीयों की पहली सूची जारी की है.'

लिस्ट में दिए गए नामों के आगे उनके द्वारा बैंक में जमा की गई कुल धनराशि भी बताई गई है. 


(आर्काइव पोस्ट)

एक्स पर इसी दावे के साथ यह लिस्ट वायरल है. 


फैक्ट चेक

बूम ने पाया कि विकिलीक्स ने ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं की है. बूम ने इस वायरल लिस्ट की पड़ताल के लिए विकीलीक्स की आधिकारिक वेबसाइट और उनके एक्स अकाउंट कोे देखा, लेकिन हमें कोई भी ऐसा भी अपडेट नहीं मिला. विकीलीक्स पर लास्ट अपडेटेड पोस्ट 2021 की है.




हमने वायरल दावे को लेकर संबंधित कीवर्ड से मीडिया रिपोर्ट भी सर्च कीं, लेकिन हमें हाल-फिलहाल की कोई भी ऐसी विश्वसनीय नेशनल या इंटरनेशनल न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो कि विकीलीक्स ने स्विस बैंक में कालाधन जमा करने वाले भारतीयों की सूची जारी की है.

दरअसल भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में कालाधन जमा करने के दावे वाली ऐसी लिस्ट 2017 से ही सोशल मीडिया पर वायरल रही है. ऐसी ही एक लिस्ट अक्टूबर 2019 में भी वायरल हुई थी, तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.

हमने पाया कि अभी वाली वायरल सूची में पुुरानी सूची में दिए गए नामों को बदल दिया गया है. यहां तक कि लिस्ट में क्रमानुसार जिस व्यक्ति का नाम लिखा है उसके आगे लिखी धनराशि भी दोनों लिस्ट में एकदम समान है.



इसी तरह सितंबर 2019 में भी कई भारतीय राजनेताओं और स्टॉक मार्केट व्यापारियों के स्विस बैंक में उनके अकाउंट होने के दावे वाला एक फर्जी डॉक्यूमेंट वायरल हुआ था. तब बूम ने उसका भी फैक्ट चेक किया था. 

Tags:

Related Stories