पिछले महीने मार्च की 11 तारीख को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' ने सुर्खियों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर पैसा भी बटोरा. DNAindia की 8 अप्रैल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म जल्द ही 250 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.
रिलीज़ के बाद से ही फ़िल्म के साथ तमाम तरह के दावे किए गए. अभी हाल ही में एक नया दावा वायरल है जिसके अनुसार फ़िल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इससे हुई कमाई से 200 करोड़ रुपए का चेक कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए PM मोदी को सौंपा. इस दावे के साथ विवेक अग्निहोत्री की अपने टीम के सदस्यों के साथ PM मोदी से मुलाकात की तस्वीर भी वायरल है.
हालाँकि फ़िल्म की कमाई से 200 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए जाने को कोई खबर बूम को नहीं मिली और ना ही अग्निहोत्री या फ़िल्म की टीम से किसी और ने इस बाबत कोई घोषणा अब तक की है. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने एक बार ज़रूर कहा था कि उन लोगों ने 'समुदाय के लिए COVID-19 महामारी के दौरान पैसे इकठ्ठा किये थे'. बूम ने इस दावे को स्वतंत्र रूप से वेरीफ़ाइ नहीं किया है.
गन्ने के कोल्हू को ज़ब्त करने का वीडियो जयपुर का नहीं, नोएडा का है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Atul Goyal ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है,'The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने 200 करोड़ का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सौंपा..👏👏 इस पैसे का कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा'.
फ़ेसबुक पर अनेक लोगों ने इस तवीर को इसी दावे के साथ पोस्ट किया है.
रांची में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा का पुराना वीडियो UP बताकर वायरल
ट्विटर पर भी इस तस्वीर के साथ यह दावा काफ़ी वायरल है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब वायरल तस्वीर के बारे में संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया तो 13 मार्च की नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार 'द कश्मीर फ़ाइल्स' मूवी की PM मोदी ने तारीफ की। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, प्रड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी पीएम मोदी से मिले। मोदी ने 'द कश्मीर फाइल्स' के साथ-साथ फिल्म की टीम की भी तारीफ की।
इसके बाद फ़िल्म निर्माता अभिषेक अग्रवाल के ट्वीटर हैन्डल पर PM मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.
फिर हमने फ़िल्म की कमाई को दान करने वाले दावे को खोजा तो इंटरनेट पर कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो 200 करोड़ रुपए दान करने के बारे में हो.
आगे और सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के इंटरव्यू की वीडियो मिली. वीडियो में 4 मिनट 30 सेकंड पर जब एंकर फ़िल्म की कमाई को दान करने के बारे में सवाल पूछता है तो पल्लवी जोशी जो फ़िल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी है और जिन्होंने इस फ़िल्म में अभिनय भी किया है, बताती हैं कि 'यह बहुत बेतुका सवाल है क्योंकि फ़िल्म के 4 प्रोड्यूसर्स हैं और जो प्रोड्यूसर्स पैसे कमाते हैं उन्हें अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में लगा देते हैं.'
इसके अलावा हमें इसी से संबंधित पत्रिका अखबार की एक रिपोर्ट मिली जो 1 अप्रैल की है.
मार्च 26 को Koimoi को दिए एक इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने कहा है, "हम पंडित समुदाय की मदद पिछले कुछ सालों से लगातार करते आ रहे हैं और मैं इसके बारे में बात करना पसंद नहीं करता. हम ये लम्बे समय से करते आ रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे. ये हमारे और उनके बीच है और हम किसी तीसरे शख्स को जवाबदेह नहीं हैं."
आगे और ढूँढने पर मध्य प्रदेश के एक IAS अधिकारी नियाज़ खान ने ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री से कश्मीरी पंडितों के परिवारों को दान देने के लिए कहा था. इस पर जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल में नियाज़ से मिलकर इस मुद्दे पर बात करने की बात कही थी. साथ ही नियाज़ से कहा था कि आप अपनी किताबों की बिक्री से मिलने वाली रॉयल्टी और बतौर आईएएस कैसे मदद कर सकते हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो
इस प्रकार हम देखते हैं कि फ़िल्म की कमाई के 200 करोड़ रुपये दान करने की बात का कोई ठोस आधार नहीं है.
बूम ने विवेक अग्निहोत्री से भी संपर्क किया और इस वायरल हो रही तस्वीर के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,'मुझे इसके बारे में कोई खबर नहीं है'.