फैक्ट चेक

कोलकाता केस में फांसी की मांग करते विराट कोहली का एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में संभावित तौर पर एआई जनरेटेड वॉइस का प्रयोग किया गया है.

By - Rohit Kumar | 3 Sept 2024 4:30 PM IST

Virat Kohli demanding death penalty for rapists

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में रेपिस्ट के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें एआई जनरेटेड वॉइस प्रयोग किए जाने की संभावना है. विराट कोहली ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले में कोई बयान नहीं दिया है. कोहली का ओरिजनल वीडियो 2022 के पॉडकास्ट इंटरव्यू का है.

गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और उसके मर्डर के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था जो फिलहाल जेल में है. इस मामले को लेकर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा आम नागरिकों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की.

वायरल वीडियो में विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं "डॉ० (.........) के साथ बहुत गलत हुआ, मैं चाहूंगा सभी रेपिस्ट को फांसी की सजा दी जाए ताकि कोई भी रेपिस्ट यह दोबारा करने से पहले हजार बार सोचे."

फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल है.


फैक्ट चेक: विराट कोहली का मूल इंटरव्यू 2022 का है 

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर बोलते विराट कोहली का वायरल वीडियो उनके एक पुराने पॉडकास्ट से वीडियो से लिया गया है. इसकी मूल आवाज को हटाकर इसमें संभावित तौर पर एक फर्जी एआई जनरेटेड वॉइस जोड़ी गई है.

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की लिए वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें आईपीएल टीम Royal Challengers Bengaluru के यूट्यूब चैनल पर 26 फरवरी 2022 विराट कोहली का एक पॉडकास्ट इंटरव्यू मिला.

Full View

इससे स्पष्ट है कि वीडियो आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस से पहले का है. मूल वीडियो में अलग से एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है. 

वायरल वीडियो में एआई जनरेटेड वॉइस होने की संभावना 

हमने वायरल वीडियो से ऑडियो अलग कर अलग-अलग वॉइस डिटेक्टर टूल पर चेक किया.

एआई डिटेक्टर टूल TrueMedia के मुताबिक, वीडियो की वॉइस एआई जनरेटेड होने की संभावना 100 फीसदी है.


एआई डिटेक्टर टूल Loccus AI के मुताबिक वीडियो की वॉइस एआई जनरेटेड प्रतीत होती है.


एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation के अनुसार भी वीडियो में शामिल वॉइस के एआई जनरेटेड होने की संभावना 95% है.


कोहली का कोलकाता केस पर अब तक कोई बयान नहीं


बूम ने विराट कोहली के इस बयान को लेकर मीडिया रिपोर्ट भी सर्च कीं लेकिन हमें कोई भी ऐसी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें विराट कोहली के इस बयान का जिक्र किया गया हो. विराट कोहली ने कोलकाता रेप-मर्डर मामले पर सार्वजनिक रूप से अब तक कुछ नहीं बोला है. 

इसके पहले बूम ने विराट कोहली के एक और वीडियो का भी फैक्ट चेक किया था, जिसमें उनके 2017 में बेंगलुरु में सामूहिक छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देने के वीडियो को कोलकाता डॉक्टर केस से जोड़कर वायरल किया गया था.

यह भी पढ़ें -सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के दावे से वायरल मैसेज AI जनरेटेड है


Tags:

Related Stories