सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह 'भारत जोड़ो यात्रा' लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स और कांग्रेस समर्थक इसे विराट कोहली का 'भारत जोड़ो यात्रा' को समर्थन देने के दावे से शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में तस्वीर को एडिटेड पाया है. असल तस्वीर 2016 में खींची गई थी.
क्या मुस्लिम खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप के जश्न में नहीं खोला गया शैंपेन?
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'विराट कोहली ने किया 'भारत जोड़ो यात्रा' का समर्थन, जय हिन्द'.
फ़ेसबुक पर इसी दावे से कुछ पोस्ट यहां और यहां देखी जा सकती हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया लेकिन वायरल दावे कि पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली. विराट कोहली की हर छोटी-बड़ी बात मीडिया में सुर्खियों में होती है, अगर उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' का समर्थन किया होता तो निश्चित मीडिया ने छापा होता है. लेकिन हमें इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई.
गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 07 जुलाई 2017 के स्कूपवूप के आर्टिकल में वायरल तस्वीर के समान तस्वीर मिली. फ़र्क सिर्फ़ इतना था कि इस तस्वीर में विराट कोहली की टी-शर्ट पर 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं लिखा है.
दोनों तस्वीरों में विराट के हाथ पर बने टैटू को देख सकते हैं
आगे और अधिक सर्च करने पर रोहन श्रेष्ठ नामक व्यक्ति की वेबसाईट पर यही तस्वीर मिली. इस तस्वीर में भी टी-शर्ट पर 'भारत जोड़ो यात्रा' का लोगो नहीं है.
वेबसाईट खंगालने पर मालूम चला कि रोहन श्रेष्ठ एक फोटोग्राफर हैं जो कई सेलेब्रिटीस के साथ काम कर चुके हैं.
रोहन श्रेष्ठ के सोशल मीडिया हैन्डल को देखा तो उनके इंस्टाग्राम यह तस्वीर पर 23 सितंबर 2016 को अपलोड की हुई मिली.
'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई, यह 12 राज्यों से होकर गुज़रेगी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. यात्रा 150 दिनों के विस्तार में लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस बीच इसे कई सेलिब्रिटीस ने अपना समर्थन दिया है.
नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सचिन पायलट को सीएम बनाने का नहीं किया ऐलान