डिस्केलमर: वीडियो की विचलित कर देने वाली प्रवृति की वजह से हम स्टोरी में उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल है जिसमें तीन बच्चे और एक औरत का शव दिख रहा है. यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जोड़ते हुए सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. वायरल वीडियो बिहार के पूर्णिया का है, जहां एक महिला ने अपने तीन नाबालिग बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली थी.
गौरतलब है कि 25 नवंबर को हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है. बांग्लादेशी सरकार के मुताबिक, शेख हसीना को बांग्लादेश की कुर्सी से हटाए जाने के बाद से अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं को निशाना बनाकर सांप्रदायिक हिंसा की 88 घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच, अंतरिम सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने भी कहा कि सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
दक्षिणपंथी एक्स हैंडल Megh Updates, जिसे कई बार गलत सूचना फैलाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, ने भी इस वीडियो को शेयर किया था. हालांकि, बाद में एक्स यूजर्स द्वारा यह बताए जाने पर कि यह घटना भारत की है, उन्होंने इसे डिलीट कर दिया.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो बिहार के पूर्णिया का है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 8 नवंबर 2024 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसका कैप्शन था, 'किलपारा गांव, प्याजी पंचायत, जिला पूर्णिया का है यह हादसा.'
इसके अलावा हमें बिहार के एक स्थानीय यूट्यूब चैनल BC 24 News पर अपलोड किए गए एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मिले.
इस वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रौता थाना क्षेत्र के किलपारा गांव में हुई. वीडियो में मृतक नाबालिगों की पहचान आत्महत्या करने वाली महिला बबीता देवी के बच्चों के रूप में की गई है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह चार हत्या-आत्महत्या तब हुई जब बच्चों के पिता रवि शर्मा घर में नहीं थे.
चैनल को दिए इंटरव्यू में शर्मा कहते हैं, "मैं एक मंदिर की बैठक के लिए बाहर गया था. रात करीब 10 बजे लौटने के बाद जब मैंने कमरा खोला तो चारों शव छत से लटके हुए थे."
फिर हमने BC 24 News के रिपोर्टर बाल किशोर से बात की. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "शवों का वीडियो वायरल होने के बाद हम गांव गए. हम पुष्टि करने में सक्षम हैं कि घटना पूर्णिया के किलपारा इलाके में हुई थी."
इस घटना पर न्यूज वेबसाइट दैनिक भास्कर, जागरण, नवभारत टाइम्स ने भी खबरें प्रकाशित की थीं. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पहले तीनों बच्चों को फांसी से लटकाया. इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चारों शव घर के कमरे में लटके मिले थे.
नवभारत टाइम्स ने रौता पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर ज्ञान रंजन के हवाले से बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर होने के कारण अपना इलाज भी करवा रही थी.
बूम ने भी पड़ताल के लिए ज्ञान रंजन से संपर्क किया. उन्होंने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना रौता इलाके के किलपाड़ा गांव में ही हुई थी.
(जागृति तृषा की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ)