पहाड़ों पर जमी बर्फ में तपस्या करते योगी का AI जनरेटेड वीडियो वायरल
एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.

पहाड़ों पर जमी बर्फ बैठकर में तपस्या कर रहे एक योगी का एक एआई जनरेटेड वीडियो हिमालय में तपस्या करने के दावे से सोशल मीडिया वायरल है. यूजर इसे वास्तविक वीडियो समझते हुए शेयर कर रहे हैं. मीडिया आउटलेट एबीपी न्यूज और न्यूज18 ने भी इस वीडियो पर न्यूज रिपोर्ट बनाई.
बूम ने जांच में पाया कि एआई डिटेक्टर टूल Hive और Deepfake-O-Meter वायरल वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम पर कई यूजर (आर्काइव लिंक) ने इसे एक योगी के हिमाल में तपस्या करने का वीडियो बताते हुए शेयर किया है.
एबीपी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट की हेडिंग में लिखा, ‘Video: माइनस 60 डिग्री में बर्फ में दफ्न हो साधना करता दिखा साधू, यूजर्स रह गए हैरान फिर सामने आई सच्चाई’

पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें इस वीडियो की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
हमने इस वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें इसके एआई से बने होने का संदेह हुआ. हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hive पर इसे चेक किया तो पाया कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, बल्कि एआई की मदद से बनाया गया है.
Deepfake-O-Meter के मुताबिक यह वीडियो 99.9 प्रतिशत तक फेक है और संभावित तौर पर एआई जनरेटेड है.

वहीं Hive ने भी इस वीडियो को 99 प्रतिशत तक एआई जनरेटेड बताया है.

इस वीडियो को Mr.Mahadev shorts 1 नाम के इंस्टाग्राम पेज ने 17 दिसंबर 2025 को शेयर किया था. पेज ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है. इस पेज पर इस तरह के कई एआई वीडियो भी हैं.


