सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाते हुए अपनी ही लुंगी में आग लगा ली.
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो जुलाई 2012 का है, जब केरल के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाते समय केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लग गई थी.
लगभग 30 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोग एक पुतले को जला रहे हैं. इनके हाथ में कुछ झंडे भी नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों ने लुंगी पहन रखी है, पुतले में आग लगाने के क्रम में उनकी लुंगी में आग लग जाती है, जिसके बाद सभी इधर-उधर भागते दिख रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'कर्नाटक में मोदी जी का पुतला जलाते समय 5 कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई ! देखें कैसे हुआ यह सब...'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वहीं एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे तमिलनाडु का बताया और लिखा, 'मोदी जी के लिए अग्नि देवता का भी आशीर्वाद है. तमिलनाडु में मोदी जी का पुतला जलाते समय पाँच नेताओं की लुंगी में आग लग गई !!! अब मोदीजी के पुतले भी सबक सिखाने लग गए.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
असल में यह वीडियो 2018 में भी इसी गलत दावे के साथ वायरल था और बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. हमने पाया था कि यह घटना जुलाई 2012 की है, जब केएसयू कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति (वीसी) राजन गुरुक्कल के खिलाफ केरल के पथानामथिट्टा जिले में विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान वीसी के पुतले में आग लगाते हुए उनकी लुंगी भी जल गई थी.
आपको बताते चलें केरल छात्र संघ (केएसयू) राज्य में कांग्रेस का स्टूडेंट विंग है.
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें 1 सितंबर 2012 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें इस घटना को केरल का बताया गया था.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यहां से हिंट लेते हुए हमने केरल में हुई इस घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें मलयाली न्यूज आउटलेट 'एशिया नेट न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर 5 जुलाई 2012 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
इस रिपोर्ट में भी बताया गया कि पथानामथिट्टा में केएसयू कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाने के क्रम में आग लग गई. नीचे वायरल वीडियो और एशियानेट की रिपोर्ट से लिए गए स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.
इसमें केएसयू के झंडे भी देखे जा सकते हैं.