'दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं' के लगे नारे लगाते हुए सड़क पर लोगों का हुजूम दिखाती एक वीडियो वायरल है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो 26 जनवरी को किसान रैली के दौरान दिल्ली के लाल किला और आईटीओ पर हुई हिंसा के संदर्भ में भ्रामक दावे से शेयर की जा रही है. वीडियो में दिल्ली पुलिस और पीएम मोदी से जवाबी कार्यवाई की मांग की जा रही है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2019 में हुए नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध-प्रदर्शन के समय से इंटरनेट पर मौजूद है. वायरल वीडियो किसान रैली के दौरान हुई हिंसा के विरुद्ध जवाबी कार्यवाई की मांग नहीं दिखाती.
क़रीब 30 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में लोगों का एक समूह नारे लगाते हुए सड़क से गुज़र रहा है. लोग नारा लगाते हैं, "लंबे-लंबे लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं. जेहादियों पर लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं, मोदी जी तुम लट्ठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं, खींच-खींच के लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं. दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं."
ट्रैक्टर पर धोनी की यह तस्वीर पुरानी है, किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं
गौरतलब है कि दो महीने से राजधानी दिल्ली की बाहरी सीमा पर कृषि क़ानून को वापस लेने की मांग को लेकर बैठे किसानों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 'किसान रैली' की थी. इस दौरान दिल्ली के लाल क़िला, आईटीओ सहित गाज़ीपुर हाईवे पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसके बाद ट्विटर पर 'दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ' हैशटैग ट्रेंड करने लगा. इसी पृष्ठभूमि में वीडियो क्लिप वायरल हो रही है.
फ़ेसबुक पर नीलेश देसाई नाम के एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "मोदी और पुलिस के समर्थन में दिल्ली के लोग सड़कों पर निकले."
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर 'दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ' कैप्शन के साथ वीडियो बड़े पैमाने पर शेयर की जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी का कटा हुआ वीडियो सांप्रदायिक कोण के साथ वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो क्लिप के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो हूबहू यही वीडियो एक यूट्यूब चैनल 'हेलो उत्तराखंड न्यूज़' पर 25 दिसंबर 2019 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में "सीएए, एनआरसी घमासान: 'दिल्ली पुलिस लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगे, वीडियो वायरल" लिखा गया है.
हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो लोकमत हिंदी वेबसाइट पर 27 दिसंबर 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा के बीजेपी नेता जवाहर यादव नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) के समर्थन में एक रैली का वीडियो शेयर किया. रिपोर्ट में आगे सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बारे में बताया गया है.
हमने पाया कि रिपोर्ट में जवाहर यादव ने 26 दिसंबर 2019 को ट्विटर पर उसी वीडियो को शेयर किया था, जो आज किसानों के ख़िलाफ़ कार्यवाई की मांग के दावे के रूप में वायरल है. यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "हरियाणा की रैली देश की रैलियों से थोड़ी अलग होती है। 'मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ है."
इसके अलावा हमें फ़ेसबुक पर 'जय पूर्वांचल' नाम के पेज पर 'दिल्ली पुलिस के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग' कैप्शन के साथ हूबहू वही वीडियो मिली. जिसे 24 दिसंबर 2019 को पेज पर अपलोड किया गया था.
'दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ' कीवर्ड से गूगल पर सर्च के दौरान हमने पाया कि वीडियो को दिसंबर 2019 में अलग-अलग कैप्शन के साथ बड़ी संख्या में फ़ेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो हालिया नहीं है. हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से यह बता पाने में असमर्थ है कि असल में वीडियो कब और कहां से है.